नेपाल विमान हादसे में मिला विमान का ब्लैक बॉक्स, अब पता चल पाएगी हादसे असली वजह । Khabar Din Bhar
एपिसोड डिस्क्रिप्शन
आज दिन भर की तमाम बड़ी खबरों के साथ आप सुन रहे हैं खबर दिन भर अनुभव मिश्रा के साथ सिर्फ और सिर्फ ABP Live Podcast पर।
1 - नेपाल विमान हादसे में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, इसमें बड़ी-बड़ी मशीनों की मदद ली जा रहे हैं और अब विमान का पूरा ढांचा क्रेन की मदद से निकाला जा रहा है। सारी फ़ोर्स और पुलिस एक साथ इसे निकालने में जुट गई हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन के हेड के मुताबिक़ विमान का ब्लैक बॉक्स मिल गया है ।
2 - बिहार के शिक्षा मंत्री और RJD नेता चंद्रशेखर प्रसाद के रामचरितमानस पर कथित विवादित बयान को लेकर राजनीतिक पारा चढ़ता ही जा रहा है ।अब बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने अपनी एक कविता के जरिये चंद्रशेखर पर पलटवार किया है ।
3 - केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा है कि कुफ्र के फतवों की इस्लाम में कोई जगह नहीं है और इसे राजनीतिक हथियार के रूप में इस्तेमाल किया जाता रहा है ।
4 - वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज एक कार्यक्रम में कहा कि वो भी देश के मध्यम वर्ग से हैं और उनके ऊपर के दबाव को बखूबी समझती हैं । देश का बजट आने वाली एक फरवरी को पेश किया जाएगा और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इसमें आम जनता से लेकर राज्य सरकारों और वित्तीय संस्थाओं की उम्मीदों को पूरा करने की कोशिश करेंगी ।
5 - बॉलीवुड के मेगा सुपरस्टार शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म 'पठान' का हर कोई बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहा है । फिल्म 'पठान' को लेकर ये कयास भी लगाए जा रहे हैं कि शाहरुख की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर सकती है ।
6 - हॉकी वर्ल्ड कप में आज कुल चार मुकाबले खेले जाने हैं जिसमे पहला मुकाबला चिली और मलेशिया के बीच खेला जाएगा और इस मुकाबले को चिली वर्ल्ड कप के रेस में बने रहने के लिए जरूर जीतना चाहेगी।
7 - हफ्ते के पहले कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ है । हालांकि सुबह बाजार शानदार तेजी के साथ खुला था. लेकिन बाजार में लौटे मुनाफावसूली के चलते गिरावट आ गई । आज का कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 160 अंकों की गिरावट के साथ 60,104 अंकों पर तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 56 अंकों की गिरावट के साथ 17,899 अंकों पर बंद हुआ है । आज के top gainers के बात करे तो Tech Mahindra 31.30 के बदलाव के साथ 1034 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ, HCL tech 15.90 रुपये के बदलाव के साथ 1,093.70 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ। आज के Top loosers की बात करे तो Adani enterprises -101.35 के नीचले गिरावट के साथ 3619 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ और वही Axis bank -21 रुपये के नीचले गिरावट के साथ 913.15 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ ।
ये थी आज शाम देश और दुनिया से जुडी तमाम बड़ी खबरे आप सुन रहे थे खबर दिन भर अनुभव मिश्रा के साथ सिर्फ और सिर्फ ABP Live Podcast पर।