ख़बर दिन भर | राजस्थान में कांग्रेस विधायकों की बग़ावत, आज आ सकती है अंकिता भंडारी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट | 26 सितम्बर 2022
एपिसोड डिस्क्रिप्शन
राजस्थान में मुख्यमंत्री बदलने की चर्चाओं के बीच गहलोत गुट के कई विधायकों ने बगावत कर दी. गहलोत समर्थक 82 विधायकों ने स्पीकर सीपी जोशी (CP Joshi) को सामूहिक इस्तीफा दे दिया है. इसी बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल ने सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) और मल्लिकार्जुन खड़गे से फोन पर बात की और पूरे हंगामे की वजह पूछी.
सीएम अशोक गहलोत ने इसे विधायकों का मूव बताया है. उन्होंने केसी वेणुगोपाल से कहा कि ये विधायकों की भावना है. दरअसल, अशोक गहलोत के कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद राजस्थान में सीएम बदलने की चर्चा शुरू हो गई थी. क्योंकि कांग्रेस में 'एक व्यक्ति-एक पद' का सिद्धांत है. इसी को लेकर आज जयपुर में सीएम आवास पर कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई गई थी जोकि विधायकों की बगावत के बाद रद्द कर दी गई.
उत्तराखंड (Uttarakhand) स्थित ऋषिकेश (Rishikesh) के वनतारा रिसॉर्ट (Vanatara Resort) की महिला रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी की मौत हो चुकी है. हालांकि अंकिता की मौत कैसे हुई इसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है. वहीं अंकित का अंतिम संस्कार रविवार देर शाम को हो गया. लेकिन परिवार के लोगों को फाइनल पोस्टमार्टम (Postmortem) रिपोर्ट का अब भी इंतजार है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट सोमवार को आने की उम्मीद जताई जा रही है. इस रिपोर्ट से मौत का कारण समेत कई बड़े खुलासे हो सकते हैं.
अंकिता भंडारी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सोमवार को आने की उम्मीद है. इस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि आखिर मौत की वजह क्या है? इस पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्पष्ट हो जाएगा कि अंकिता के शरीर पर चोट के निशान किस वजह से थे और क्या मौत डूबने से ही हुई है या मौत का कारण कुछ और है. वहीं परिवार के लोगों ने फाइनल पोस्टमार्टम रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की मांग रखी है. इसके अलावा परिजनों ने मामला फास्ट्रैक कोर्ट में चलाए जाने और दोषियों को फांसी देने की मांग कर रहे हैं.
एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. मनी लॉन्ड्रिंग केस में जैकलीन फंसती जा रही हैं. हाल ही में दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने एक्ट्रेस से 15 घंटे तक पूछताछ की थी. ईडी से हुई पूछताछ के बाद ये दावा और पुख्ता हो गया कि सुकेश और जैकलीन का सॉलिड कनेक्शन है, जिसके बाद पटियाला कोर्ट को भी मामले में दखल देना पड़ा और जैकलीन को कोर्ट में पेश होने के लिए समन भेजा दिया गया. ईडी की चार्जशीट में ये दावा भी किया है कि सुकेश ने जो वसूली की उसका फायदा जैकलीन को भी मिला है.
17 अगस्त को ईडी ने चार्जशीट दाखिल किया था जिसमें जैकलीन को भी 200 करोड़ के वसूली केस में आरोपी पाया है.
भारत ऑस्ट्रेलिया की 3 मैचों की सीरीज़ का आख़िरी मैच भारत ने 6 विकेट से जीत लिया है। 186 रन बनाए ऑस्ट्रेलिया ने और भारत ने 19.5 ओवर में 187 रन बना दिए। पारी को विराट कोहली ने सँभाला जिसकी मदद से सूर्यकुमार यादव ने 36 गेंदों में 69 रनों की आतिशी पारी खेली। कोहली ने 48 गेंदों में 63 रन बनाए। सूर्यकुमार यादव को मैन ऑफ़ द मैच और अक्षर पटेल को मैन ऑफ़ द सीरीज़ मिला।
सेंसेक्स 58098
निफ़्टी 17327
सोना 52092
चाँदी 56275
तो ये थीं आज की बड़ी ख़बरें। मैं हूं मंगलम् भारत। सुनते रहें ABP LIVE PODCAST.