ख़बर दिन भर | रोजर फ़ेडरर ने की संन्यास की घोषणा, SCO में आज मिल सकते हैं पीएम मोदी और शी जिनपिंग | 16 सितम्बर 2022
एपिसोड डिस्क्रिप्शन
16 सितम्बर दिन शुक्रवार। मंगलम् भारत का आपको नमस्कार। सुबह तो हुई लेकिन सूरज दादा के दर्शन नहीं हुए। दिल्ली का मौसम बारिश की बूंदों में झूम रहा है। वीकेंड का आख़िरी दिन है और आप सुन रहे हैं ख़बर दिन भर। ये हैं आज की बड़ी ख़बरें।
टेनिस जगत के बेताज बादशाह स्वीडन के महान खिलाड़ी रोजर फेडरर ने टेनिस से संन्यास का एलान कर दिया है. उन्होंने आज अपने रिटायरमेंट की घोषणा अपने ट्विटर हैंडल से की है. 20 ग्रैंड स्लैम पर अपना कब्जा जमाने वाले रोजर फेडरर पिछले कुछ सालों से लगातार चोट से जूझ रहे थे. मैं 41 साल का हूं. मैने 24 साल के अपने करियर में 1500 से ज्यादा मैचों में हिस्सा लिया है. मेरे सपनों से बढ़कर टेनिस ने मुझे सबकुछ दिया है. पर अब समय आ गया है कि मैं टेनिस से संन्यास लूं. लंदन में अगले हफ्ते से होने वाले लैवर कप मेरे करियर का फाइनल एटीपी इवेंट होगा. मैं भविष्य टेनिस जरूर खेलूंगा पर गैंड स्लैम या एटीपी टूर में नहीं.
प्रधानमंत्री मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग आज SCO समिट में एक साथ दिखाई देंगे। 3 सालों बाद यह मौक़ा आएगा जब दोनों प्रतिनिधि एक साथ एक मंच पर नज़र आएँगे। इन 3 सालों में कोविड का प्रकोप दुनिया ने देखा, रूस यूक्रेन का युद्ध देखा और सबसे बड़ी बात, सीमा विवाद पर दोनों ही मुल्कों के बीच माहौल गर्म रहा। देखना होगा ये दोनों देश किस तरह एक दूसरे से बातचीत करते हैं और अगर दोनों के बीच कोई औपचारिक बैठक होती है, तो उसके क्या परिणाम निकल के आते हैं।
SCO समिट 2022 का हिस्सा बनने के लिए बीती रात प्रधानमंत्री मोदी उज़्बेकिस्तान के समरकंद पहुँचे हैं, जहाँ पर वो 8 देशों के बीच भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। कई लिहाज़ से SCO की यह बैठक बहुत अहम होने वाली है। क्योंकि इसमें भारत के बड़े पड़ोसी देशों जैसे चीन पाकिस्तान के साथ बातचीत की पूरी संभावना है। रूस यूक्रेन युद्ध के बाद यह पहला मौक़ा होगा जब दोनों रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंच साझा करेंगे। बढ़ी महँगाई दर और आने वाली मंदी को देखते हुए सभी देश व्यापार के नए रास्तों को खोलने की तरफ़ इस बैठक में इन मुद्दों पर बातचीत कर सकते हैं। अगले साल G20 और SCO समिट की अध्यक्षता भी भारत को करनी है, इस लिहाज़ से भी SCO की यह बैठक महत्त्वपूर्ण हो सकती है।
दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने गुरुवार को अभिनेत्री नोरा फतेही से उनके संबंधों और उपहार के संबंध में पूछताछ की, जो उन्हें ठग सुकेश चंद्रशेखर से मिली थी, जो तिहाड़ जेल में 200 करोड़ रुपये की रंगदारी के एक मामले में बंद है।
विशेष पुलिस आयुक्त, ईओडब्ल्यू, रविंदर यादव ने कहा कि उनके बहनोई को 2021 में चंद्रशेखर से बीएमडब्ल्यू मिली थी। बुधवार को, EOW ने मामले के सिलसिले में बॉलीवुड दिवा जैकलीन फर्नांडीज से अपने कार्यालय में आठ घंटे तक पूछताछ की थी। लेकिन दोनों कलाकारों का इस मामले से कोई सीधा संबंध नहीं है। विशेष पुलिस आयुक्त (ईओडब्ल्यू) रवींद्र यादव ने एएनआई को बताया कि सुकेश बॉलीवुड अभिनेत्रियों को प्रभावित करने की कोशिश करेगा क्योंकि उसके पास बहुत अधिक संपत्ति थी जिसे उसने जबरन वसूली के माध्यम से हासिल किया था।
पाकिस्तान के प्रधान मंत्री शहबाज शरीफ ने देश की घटती अर्थव्यवस्था की एक धूमिल तस्वीर पेश की है, इस बात पर खेद व्यक्त करते हुए कि मित्र देशों ने भी पाकिस्तान को एक ऐसे व्यक्ति के रूप में देखना शुरू कर दिया है जो हमेशा भीख मांग रहा था।
"आज, जब हम किसी मित्र देश में जाते हैं या फोन करते हैं, तो वे सोचते हैं कि हम [उनके पास] पैसे मांगने आए हैं," पाकिस्तान की डॉन न्यूज ने पाकिस्तानी प्रधान मंत्री के हवाले से एक वकीलों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा बुधवार को।
शरीफ ने कहा कि छोटी अर्थव्यवस्थाओं ने भी पाकिस्तान को पीछे छोड़ दिया है, "और हम पिछले 75 वर्षों से भीख का कटोरा लेकर भटक रहे हैं"। श्री शरीफ के अनुसार, पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था बाढ़ से पहले ही एक "चुनौतीपूर्ण स्थिति" का सामना कर रही थी, जिसने इसे और अधिक "जटिल" बना दिया था।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के तत्कालीन प्रधान मंत्री इमरान खान को हटाने के बाद अप्रैल में जब उन्होंने सत्ता संभाली थी, तब पाकिस्तान "आर्थिक चूक" के कगार पर था, और गठबंधन सरकार ने अपनी कड़ी मेहनत से देश को डिफ़ॉल्ट से बचाया था।
बीती शाम को सेंसेक्स 59934 पॉइंट्स पर बंद हुआ था, वहीं निफ़्टी 17877 पॉइंट्स पर। सोने के दामों में गिरावट आई है और चाँदी ने रफ़्तार पकड़ी है। सोना 50360 रु. तोला और चाँदी 57000 रु. किलोग्राम के रेट पर रहेगी।
तो ये थीं आज की बड़ी ख़बरें। मैं हूं मंगलम् भारत। सुनते रहें ABP LIVE PODCAST.