बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता, डायरेक्टर और स्क्रीन राइटर रह चुके Satish Kaushik का हार्ट अटैक से 67 की उम्र में निधन| Khabar Din Bhar
एपिसोड डिस्क्रिप्शन
सुनिए आज सुबह की ताज़ा खबरें मानसी के साथ सिर्फ abp Live Podcasts पर
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री देवेंद्र फडणवीस आज वित्त वर्ष 2023-24 के लिए राज्य का बजट पेश करेंगे
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी के. कविता ने बुधवार को कहा कि वह दिल्ली आबकारी नीति में कथित अनियमितताओं से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए 11 मार्च को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश होंगी
ओडिशा पुलिस ने जासूसी करने वाले एक कबूतर को जगतसिंहपुर जिले में स्थित पारादीप तट के पास से पकड़ा है
त्रिपुरा में माणिक साहा (Manik Saha) ने दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है
आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के पूर्व डिप्टी CM मनीष सिसोदिया की जेल में हत्या की आशंका जताई है
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने अपने पश्चिमी प्रशांत के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. ताकेशी कसाई (Takeshi Kasai) के बर्खास्त कर दिया है
श्रीलंका के विदेश मंत्री अली साब्रे ने कहा है कि मुश्किल वक्त में भारत ने उनके देश की सबसे ज्यादा मदद की है
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) की टीम महिला प्रीमियर लीग (WPL) के अपने तीसरे मैच में भी हार गई
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का अंतिम मुकाबला गुरुवार (नौ मार्च) से शुरू होने वाला है
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता, डायरेक्टर और स्क्रीन राइटर रह चुके Satish Kaushik का हार्ट अटैक से 67 की उम्र में निधन
एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की एक्स वाइफ आलिया ने कहा है कि वह गैर जिम्मेदार और लापरवाह पिता हैं
आज चेन्नई में पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़त देखी जा रही है. चेन्नई में आज पेट्रोल 10 पैसे और डीजल 09 पैसे महंगा होकर 102.73 रुपये प्रति लीटर और 94.33 प्रति लीटर बिक रहा है. इसके अलावा दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में दाम अपने पुराने रेट पर बने हुए हैं. दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर और कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है
अगले 24 घंटों के दौरान, आज 8 मार्च को पूर्वी राजस्थान, उत्तर मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों और दक्षिण पश्चिम उत्तर प्रदेश में छिटपुट बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। बिहार झारखंड और पश्चिम बंगाल में बारिश और आंधी की गतिविधियां शुरू हो सकती हैं। उत्तरी छत्तीसगढ़, सिक्किम और असम के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश संभव है