जी-20 की बैठक से पहले जम्मू कश्मीर में कड़ी हुई सुरक्षा व्यवस्था | khabar din bhar
एपिसोड डिस्क्रिप्शन
आप सुन रहें हैं 'Nishant Mishra' के साथ ख़बर दिन भर सिर्फ Abp live podcasts पर
सुप्रीम कोर्ट को दो और जज मिल गए हैं. 19 मई को आंध्र प्रदेश के चीफ जस्टिस प्रशांत कुमार मिश्रा और वरिष्ठ वकील कल्पथी वेंकटरमण विश्वनाथन (KV Viswanathan) ने पद की शपथ ली है. जस्टिस मिश्रा मूल रूप से छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के हैं. वहां से सुप्रीम कोर्ट आने वाले वह पहले जज हैं. वहीं, जजों की वरिष्ठता सूची के हिसाब से केवी विश्वनाथन 2030 में सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस बनेंगे.
दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली के उप राज्यपाल को चिट्ठी लिखकर दिल्ली सरकार के अधिकारियों से जुड़ी फाइलें वापस मांगी है. भारद्वाज ने अपनी चिट्ठी सुप्रीम कोर्ट के नये फैसले का हवाला देकर लिखा है कि वो सर्विस विभाग के सचिव के तबादले की फाइल पास कर दें.
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने लोकसभा चुनावों के नतीजों की भविष्यवाणी कर दी. अन्य गैर-बीजेपी दलों को जोरदार झटका देते हुए पटनायक ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि पीएम नरेंद्र मोदी अगले तीन से चार साल में पुरी में हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे.
भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों के धरने का आज 27वां दिन है। खापों द्वारा महापंचायत कर सरकार को दिए गए अल्टीमेटम के अब सिर्फ 2 ही दिन बचे हैं। धरने पर आज राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट भी खिलाड़ियों से मिलने व उनका समर्थन करने पहुंचे।
भारत अपने सभी राज्यों और स्थानीय निकाय प्रशासन को आपदा जोखिम कम करने के लिए 2025 तक 6 अरब डॉलर के अतिरिक्त आर्थिक संसाधन मुहैया करा रहा है. प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव डॉ पीके मिश्रा कि भारत आपदा जोखिम में कमी के मुद्दों को अत्यधिक महत्व देता है. यह भारत सरकार की लोकनीति का एक केंद्रीय विषय है.
जी-20 की बैठक से पहले जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बेहद चाक चौबंद कर दी गई है, श्रीनगर में बाईस से पच्चीस मई तक ये बैठक होनी है उससे पहले लगातार पाकिस्तान की साजिश का खुलासा हो रहा है. जहां जी-20 बैठक से पहले आतंकियों की हर नापाक साजिश को नाकाम करने के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं.
जापान के हिरोशिमा शहर में शुक्रवार को G7 की बैठक के लिए दुनिया की 7 कथित बड़ी अर्थव्यवस्था के नेता एक मंच पर जुटे हैं। गेस्ट के तौर पर इस बैठक में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी रवाना हो चुके हैं।
माउंट एवरेस्ट फतह करने की जिद ने एक भारतीय महिला की जान ले ली। महाराष्ट्र की रहने वाली 59 साल की सुजैन लियोपोल्डिना जीसस को पेसमेकर लगा था। लेकिन वह इसी फिजिकल कंडीशन के साथ एवरेस्ट पर चढ़ाई का रिकॉर्ड बनाना चाहती थी। 18 मई को लुकला के हॉस्पिटल में उन्होंने दम तोड़ दिया।
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में आज पंजाब किंग्स (PBKS) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच लीग स्टेज का 66वां मुकाबला खेला जाएगा। धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से मैच शुरू होगा। दोनों टीमें पहली बार धर्मशाला मैदान पर आमने-सामने होंगी।
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में 4 साल बाद विराट कोहली के शतक के सहारे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ टीम ने अपने प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को कायम रखा है। टीम पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर पहुंच गई है।
ऐश्वर्या रॉय गुरुवार को 76वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में शामिल हुईं। ऐश्वर्या लगातार 21 साल से इस फिल्म फेस्टिवल शामिल हो रही हैं। उन्होंने 2002 में कांस डेब्यू किया था। वहीं, 2003 में ऐश्वर्या बतौर ज्यूरी पहुंची थी।
ग्लोबल स्तर पर छंटनी का सिलसिला थम नहीं रहा है. एक और कंपनी ने अपने 3000 से ज्यादा कर्मचारियों की छंटनी कर दी है. कंपनी ने इस फैसले से करीब 28.4 अरब डॉलर की बचत की है. सर्नर से करीब 28,000 कर्मचारी जुड़े थे
हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ है. बैंकिंग और अडानी स्टॉक्स में खरीदारी के बाद बीएसई सेंसेक्स 298 अंकों के उछाल के साथ 61,729 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 73 अंकों की तेजी के साथ 18,203 अंकों पर बंद हुआ है.