वरिष्ठ समाजवादी नेता शरद यादव का गुरुवार की शाम हुआ निधन, लालू ने दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि। Khabar Din Bhar
एपिसोड डिस्क्रिप्शन
नमस्कार तारीख 13 जनवरी, दिन गुरुवार मैं अनुभव मिश्रा आज खबर दिन भर में लेकर आया हु आपके लिए आज सुबह की देश और दुनिया से जुडी ताज़ा खबरे सिर्फ और सिर्फ ABP Live Podcast पर।
1 - वरिष्ठ समाजवादी नेता शरद यादव का गुरुवार की शाम दिल्ली में निधन हो गया । आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने वीडियो संदेश जारी किया जिसमें वो भावुक दिखे।
2 - दिल्ली-पुणे स्पाइसजेट के विमान में बम (Bomb Threat) होने का दावा करने वाले फोन कॉल के बाद एयरपोर्ट पर तलाशी ली की गयी ।
3 - सीबीआई ने गुरुवार (12 जनवरी) को भ्रष्टाचार के मामले को लेकर पूर्व वित्त सचिव अरविंद मायाराम के परिसरों पर छापेमारी की, उनके दिल्ली और जयपुर में स्थित परिसरों पर ये रेड की गई ।
4 - वित्त वर्ष 2023-24 का बजट जल्द ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में पेश करने वाली हैं । यह बजट 1 फरवरी, 2023 को संसद में पेश किया जाएगा ।
5 - भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा वनडे मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला गया । इस मैच में टीम इंडिया ने 4 विकटों से शानदार जीत दर्ज की भारत की इस जीत में केएल राहुल (KL Rahul) के शानदार अर्धशतक ने अहम किरदार अदा किया ।
6 - उत्तर भारत में शीतलहर से फिलहाल राहत है. शुक्रवार सुबह 5.30 बजे राजधानी दिल्ली में तापमान 12.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया । लेकिन मौसम विभाग की मानें तो अगले दो दिनों में फिर से तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है ।
7- देश में पेट्रोल और डीजल के दामों को देखे थे तो पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर हैं तो वही डीजल के दाम 89.62 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर हैं मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर हैं और वही डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर हैं, चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर हैं।
ये थी आज सुबह की ताज़ा खबरे अनुभव मिश्रा के साथ सिर्फ और सिर्फ ABP Live Podcast पर।