Shraddha Murder Case : 'पढ़ी लिखी लड़कियां ही होती हैं लिव इन का शिकार', केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर का बयान | Khabar Din Bhar
एपिसोड डिस्क्रिप्शन
शुक्रवार का दिन , तारिख 18 नवंबर और मैं मानसी हूँ आपके साथ लेकर आज सुबह की ताज़ा खबरें abp live podcasts पर
1) टेरर फंडिंग रोकने के लिए आज से 'No Money For Terror' सम्मेलन, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन
2) दिल्ली में श्रद्धा मर्डर केस के आरोपी आफताब को कोर्ट ने आफताब की पुलिस कस्टडी 5 दिन बढ़ा दी है। साथ ही उसके नार्को टेस्ट की परमिशन दी है। वहीँ श्रद्धा मर्डर केस को लेकर केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर का बयान आया की 'पढ़ी लिखी लड़कियां ही होती हैं लिव इन का शिकार'। उनके बयान की काफी आलोचना भी हो रही है.
3) अंतरिक्ष में आज भारत नए युग की शुरुआत करने जा रहा है. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) देश का पहला प्राइवेट रॉकेट ‘विक्रम-एस’ को लॉन्च करने वाला है. इस रॉकेट (विक्रम-एस) को हैदराबाद में स्थित स्काईरूट एयरोस्पेस (Skyroot Aerospace) कंपनी ने बनाया है. ‘विक्रम-एस’ की लॉन्चिंग आज (शुक्रवार) सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर श्रीहरिकोटा में स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से होगी. इस मिशन को ‘प्रारंभ’ नाम दिया गया.
4) पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी हत्याकांड मामले में छह दोषियों को रिहा करने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले को केंद्र सरकार ने चुनौती दी है। केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दाखिल करते हुए कहा है कि हमें अपना पक्ष रखने का पूरा मौका नहीं दिया गया।
5) ज्ञानवापी पर मुस्लिम पक्ष की आपत्ति खारिज, कोर्ट ने कहा- हिंदुओं का मुकदमा सुनवाई योग्य
6) गुजरात के मोरबी ब्रिज हादसा मामले में मोरबी नगर निगम ने अपनी गलती मान ली है। हाईकोर्ट में दायर हलफनामे में मोरबी म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन ने कहा है कि बिना फिटनेस सर्टिफिकेट के ब्रिज नहीं खोला जाना चाहिए था।
7) चुनावी मौसम में बीजेपी आज (शुक्रवार को) सुबह 10 बजे प्रेस कांफ्रेंस करने वाली है. पार्टी का दावा है कि वो आज बड़ा खुलासा करने वाली है. जानकारी के अनुसार पार्टी की ओर से उसके सबसे तेज-तर्रार प्रवक्ता संबित पात्रा आज देश मीडिया से रूबरू होंगे. बीजेपी एमसीडी चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी के खिलाफ कोई बड़ा खुलासा कर सकती है।
8) अमेरिकी मिड टर्म इलेक्शन में ट्रम्प की रिपब्लिकन पार्टी ने हाउस ऑफ रिप्रेजेन्टेटिव (लोअर हाउस) में 218 सीटें जीत ली हैं। अब अमेरिकी संसद के लोअर हाउस में रिपब्लिकन्स का कंट्रोल होगा।
9) टीम इंडिया शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्ड कप के बाद पहला मुकाबला खेलेगी। 3 टी-20 मुकाबलों की सीरीज का पहला मुकाबला वेलिंगटन में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 12:00 बजे शुरू होगा। टीम की कमान हार्दिक पंड्या के पास है।
10) आज भी चारों महानगर जैसे दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में प्राइस अपने पुराने स्तर पर बने हुए हैं. इसके अलावा जानते हैं कि बाकी शहरों का क्या हाल है. कुछ शहरों में पेट्रोल डीजल प्राइस में हुआ बदलाव-
बिहार की राजधानी पटना और उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल-डीजल के प्राइस में आज बदलाव दर्ज किया गया है. पटना में पेट्रोल 108.12 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.86 लीटर पर बिक रहा है. वहीं लखनऊ की बात करें तो यहां पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं गाजियाबाद में पेट्रोल 96.58 औप डीजल 89.75 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. NCR के एक और शहर नोएडा में पेट्रोल 96.76 रुपये और डीजल 89.93 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है.
11) पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी के साथ मैदानी इलाकों में भी तापमान तेजी से गिरना शुरू हो गया है. बर्फबारी का असर जम्मू-कश्मीर से लेकर उत्तर भारत के राज्यों में देखने को मिल रहा है. हिमाचल, उत्तराखंड समेत कश्मीर में बर्फबारी शुरू हो गई गई है. वहीं, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, बिहार, पंजाब, समेत उत्तर भारत के राज्यों में न्यूनतम तापमान गिरने लगा है. मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 24 डिग्री दर्ज किया जा सकता है वहीं न्यूनतम 15 डिग्री तक रह सकता है.