श्रद्धा के 35 टुकड़े करने वाले आरोपी आफताब पूनावाला की आज कोर्ट में पेशी | Shraddha Murder Case | Khabar Din Bhar
एपिसोड डिस्क्रिप्शन
आज की ताज़ा खबर ABP LIVE PODCASTS पर
1) श्रद्धा मर्डर केस (Shraddha Murder Case) में आरोपी आफताब पूनावाला (Aftab Poonawalla) को आज (17 नवंबर) दिल्ली पुलिस साकेत कोर्ट में पेश करेगी.
2) इंडोनेशिया के बाली में जी-20 समिट बुधवार दोपहर खत्म हो गई। मेजबान इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो ने अगले साल के लिए अध्यक्षता भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सौंपी।समिट के बाद चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के बीच मीडिया कैमरों के सामने बहस हो गई।
3)अवैध खनन मामले में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज रांची में प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश होंगे.
4) राजस्थान कांग्रेस में एक बार फिर कलह दिखाई दे रही है। अजय माकन ने राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी का पद छोड़ने का ऐलान किया है। माकन ने पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को 8 नवंबर को चिट्ठी लिखी और राजस्थान प्रभारी के तौर पर काम करने से मना कर दिया।
5) ईरान के पश्चिमी शहर इजीह में 16 नवंबर की रात को अज्ञात हमलावरों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई. घटना में 10 लोग घायल भी हो गए हैं.
6)अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा का मून मिशन 'आर्टेमिस-1' आज लॉन्च हो गया है. अमेरिका 53 साल बाद एक बार फिर आर्टेमिस मिशन के जरिए इंसानों को चांद पर भेजने की तैयारी कर रहा है।
7) न्यूजीलैंड दौरे पर टी-20 सीरीज में इंडिया के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टीम को मैसेज दिया है। उन्होंने बुधवार को कहा- हमें हार भूलकर आगे बढ़ना चाहिए और गलतियों को सुधारना चाहिए। न्यूजीलैंड के खिलाफ इस सीरीज में टीम पूरी तरह से बदल गई है। रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज टीम का हिस्सा नहीं हैं। रोहित की जगह हार्दिक पंड्या कप्तानी करेंगे।
8) बीते 11 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली ऊंचाई अपने लाजवाब प्रदर्शन से हर किसी को प्रभावित कर रही है. बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक डायरेक्टर सूरज बड़जात्या की ऊंचाई ने बीते बुधवार को 1.65 करोड़ का कलेक्शन किया है. अगर इसी रफ्तार से बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म कमाई करती रही तो बहुत जल्द ऊंचाई 20 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लेगी.
9) 17 नवंबर 2022 को देश के प्रमुख चार महानगरों में पेट्रोल-डीजल प्राइस की तरह का बदलाव नहीं हुआ है।
दिल्ली-पेट्रोल 96.72 रुपये, डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता-पेट्रोल 106.03 रुपये, डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई-पेट्रोल 102.63 रुपये, डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
मुंबई-पेट्रोल 106.31 रुपये, डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
10) देश की राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत में मौसम करवट लेते दिख रहा है. तापमान में गिरावट के साथ अब ठंड महसूस हो रही है. पहाड़ी राज्यों जैसे जम्मू-कश्मीर, लद्दाख में 18 नवंबर से 20 नवंबर तक मध्य बारिश से लेकर बर्फबारी होते दिखेगी. हिमाचल प्रदेश में 19 नवंबर को बर्फबारी होने के पूरे अनुमान है. राजधानी दिल्ली में एयर क्वालिटी खराब होने की वजह से धुंध देखने को मिल रही है. सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के अनुसार दिल्ली में AQI 249 (खराब) श्रेणी में है.