'ऐसे कैसे चले जाएं अपना हिस्सा छोड़कर' : उपेंद्र कुशवाहा | Khabar Din Bhar
एपिसोड डिस्क्रिप्शन
आज दिन भर की तमाम बड़ी खबरों के साथ आप सुन रहे हैं खबर दिन भर अनुभव मिश्रा के साथ सिर्फ और सिर्फ ABP Live Podcast पर।
1 - बिहार की राजनीति में इस समय उपेंद्र कुशवाहा और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर काफी कुछ चल रहा है. दोनों ही तरफ सबकुछ ठीक नहीं है. बुधवार को उपेंद्र कुशवाहा ने ट्वीट कर ये तक कह दिया कि 'ऐसे कैसे चले जाएं अपना हिस्सा छोड़कर'.
2 - देश ने आज धूमधाम के साथ कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस का उत्सव मनाया. इस बार के मुख्य अतिथि मिस्त्र के राष्ट्रपति अब्दुल फतह अल सीसी थे. इस साल मनाए गए गणतंत्र दिवस की दो खासियतें थे, पहली कि इस बार परेड में प्रदर्शित किए गए सभी हथियार भारत में बने थे, तो वहीं इस बार इस परेड की थीम नारी शक्ति थी.
3 - स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया, विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री जितेंद्र सिंह ने भारत बायोटेक की नेजल कोविड वैक्सीन iNCOVACC को लॉन्च किया. भारत बायोटेक की ओर से विकसित ये वैक्सीन सरकार को 325 रुपये प्रति डोज में उपलब्ध होगी, जबकि निजी अस्पतालों में इसकी कीमत 800 रुपये होगी.
4 - दिल्ली में एमसीडी मेयर चुनाव का मसला पहले से ज्यादा गहराता जा रहा है. अब यह मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है. आम आदमी पार्टी (AAP) की उम्मीदवार शैली ओबेरॉय ने मेयर चुनाव को लेकर शीर्ष अदालत का दरवाजा खटखटाया है.
5 - केंद्रीय बजट तैयार करने की प्रक्रिया के अंतिम चरण को दिखाने वाली पारंपरिक 'हलवा सेरेमनी' आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की उपस्थिति में आयोजित की गई. इस दौरान वित्त मंत्रालय के सीनियर अधिकारियों के साथ-साथ बजट प्रेस के सदस्य भी मौजूद रहे.
6 - टीम इंडिया शुक्रवार को रांची में टी20 सीरीज का पहला मैच खेलेगी. इससे पहले ही ऋतुराज के बाहर होने की खबर आ गई है. क्रिकबज़ पर छपी एक खबर के मुताबिक गायकवाड़ कलाई में दर्द की वजह से तीन मैचों की सीरीज से बाहर हो गए हैं. उन्हें रिहैब के लिए बैंगलोर में स्थिति नेशनल क्रिकेट एकेडमी में भेजा गया है.
ये थी आज शाम देश और दुनिया से जुडी तमाम बड़ी खबरे आप सुन रहे थे खबर दिन भर अनुभव मिश्रा के साथ सिर्फ और सिर्फ ABP Live Podcast पर।