दिल्ली-NCR में देर रात भूकंप के तेज झटके | Khabar Din Bhar
एपिसोड डिस्क्रिप्शन
गुड मॉर्निंग। बुधवार का दिन तारीख 9 नवम्बर और मैं मानसी हूँ आपके साथ लेकर आज सुबह की ताज़ा खबरें सिर्फ ABP LIVE Podcasts पर
1. दिल्ली-NCR में देर रात भूकंप के तेज झटके. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, भूकंप 9 नवंबर रात करीब एक बजकर 57 मिनट पर आया। एपिसेंटर नेपाल के मणिपुर में रहा। इसकी गहराई जमीन से 10 किमी नीचे थी।
2. सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को कहा कि शिक्षा लाभ कमाने का कारोबार नहीं है और ट्यूशन फीस हमेशा सस्ती होनी चाहिए। कोर्ट ये बातें मेडिकल कॉलेज की ट्यूशन फीस बढ़ाने की मांग वाली आंध्र सरकार की याचिका पर सुनवाई के दौरान कही।
3. भारत का सबसे बड़ा तेल सप्लायर बना रूस। विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर दो दिवसीय मॉस्को यात्रा के बाद बुधवार सुबह करीब पांच बजे भारत लौट आए। मॉस्को में उन्होंने रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव और रूसी उपप्रधान मंत्री एवं उद्योग और व्यापार मंत्री डेनिस मंटुरोव से मुलाकात और बातचीत की।
4. एलन मस्क की स्पेस एक्स और जेफ बेजोस की ब्लू ओरिजिन की तरह एक भारतीय कंपनी भी स्पेस टूरिज्म की तैयारी कर रही है। स्पेस औरा एयरोस्पेस टेक्नोलॉजी ने बैलून और कैप्सूल के जरिए 2025 तक लोगों को स्पेस की सैर कराने का प्लान बनाया है। लॉन्चिंग मध्य प्रदेश या कर्नाटक से हो सकती है। टिकट की कीमत 50 लाख रुपए होगी।
5. इंडियन टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक तलाक की तैयारी कर रहे हैं। पाकिस्तान मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि शोएब ने सानिया को धोखा दिया है और दोनों अलग-अलग रह रहे हैं।
6. टी20 वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल मैच आज बुधवार (नौ नवंबर) को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। भाग्य के सहारे अंतिम-4 में पहुंची पाकिस्तानी टीम इस बार फाइनल तक का सफर तय करने के लिए उतरेगी।
7. आज के पेट्रोल-डीजल रेट हुए जारी।
दिल्ली-पेट्रोल 96.72 रुपये, डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता-पेट्रोल 106.03 रुपये, डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई-पेट्रोल 102.63 रुपये, डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
मुंबई-पेट्रोल 106.31 रुपये, डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
8. और जाते जाते जानते हैं मौसम का हाल
आज यानी बुधवार को दिल्ली में बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही तापमान में भी गिरावट आ सकती है. मौसम विभाग की मानें तो आज तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक समेत आसपास के इलाकों में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की बर्फबारी भी हो सकती है.