ख़बर दिन भर | सुप्रीम कोर्ट हिजाब मामले पर कर सकता है सुनवाई पूरी, NIA की टीम कर रही केरल में छापेमारी | 22 सितम्बर 2022
एपिसोड डिस्क्रिप्शन
सुप्रभात् मैं मंगलम् भारत, आप सुन रहे हैं ख़बर दिन भर। ये हैं आज की बड़ी ख़बरें!
एनआईए (NIA) की टीम पूरे देशभर में छापेमारी कर रही है. बताया जा रहा है कि केरल में करीब 50 जगहों पर एनआईए की छापेमारी चल रही है. इसके अलावा देश के बाकी राज्यों में भी रेड डाली गई है. ये पूरी कार्रवाई पीएफआई (PFI) से जुड़े टेरर फंडिंग मामले को लेकर चल रही है. मंजेरी, मल्लपुरम जैसे इलाकों में ये छापेमारी जारी है. केरल में ये छापेमारी काफी बड़े पैमाने पर हो रही है. खास बात ये है कि एनआईए के साथ इस छापेमारी में ईडी की एक टीम भी मौजूद है. बताया जा रहा है कि एनआईए ने अब तक 100 से ज्यादा PFI अधिकारियों और कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है.
बता दें कि इससे पहले बिहार और तेलंगाना में एनआईए ने छापेमारी की थी. ये छापेमारी भी इसी मामले को लेकर हुई. बताया जा रहा है कि इस छापेमारी का दायरा और बढ़ सकता है. केरल से लीड लेने के बाद पीएफआई के अन्य दफ्तरों पर भी एनआईए छापेमारी कर सकती है. फिलहाल ये कार्रवाई 10 राज्यों में चल रही है. जिसमें बड़े स्तर पर गिरफ्तारियां की जा रही हैं. पीएफआई के लोगों को केरल, कर्नाटक, राजस्थान, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, दिल्ली, यूपी, एमपी और महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया गया है.
मशहूर कॉमडियन राजू श्रीवास्तव बुधवार को इस दुनिया को अलविदा कहकर चले गए थे. आज दिल्ली के निगम बोध घाट पर उनका अंतिम संस्कार होगा.
वह पिछले 42 दिनों से जिंदगी से जंग लड़ रहे थे. राजू श्रीवास्तव ने 21 सितंबर को दिल्ली के एम्स अस्पताल में आखिरी सांस ली
महसा अमीनी की मौत (Mahsa Amini Death) के बाद ईरान (Iran) अब विरोध की आग में जलने लगा है. हिजाब के खिलाफ ईरान में अब प्रदर्शन हिंसक होने लगे हैं. हिजाब को जलाने की आग ईरान के कई शहरों को जला सकती है. हिजाब के खिलाफ विरोध और आक्रमकता पसरती जा रही है. पहले महिलाएं हिजाब जला रहीं थीं और अब लोग हंगामे के साथ सड़क पर सरकारी संपत्ति जलाने पर आमादा दिख रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक ईरान (Iran) के कई शहरों में बढ़ती हिंसा को देखकर इंटरनेट सेवा (Internet Services) बंद करनी पड़ी है ताकि लोग अफवाहों से बचें और हिंसक ना हों.
वाराणसी (Varanasi) की जिला अदालत में ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Masjid) और श्रृंगार गौरी केस (Shringar Gauri Case) में गुरुवार को सुनवाई होगी. पिछली सुनवाई में अदालत ने इस केस के सुनने योग्य करार दिया थ. जिसके बाद इस मामले की अगली सुनवाई 22 सितंबर को रखी गई थी. जिला अदालत का फैसला आने के बाद इस मामले में ये पहली सुनवाई है. हालांकि मुस्लिम पक्ष ने अदालत को एक प्रार्थना पत्र दिया है. जिसमें कोर्ट से उन्होंने मामले की सुनवाई आठ हफ्ते बाद करने की मांग रखी थी.
मुस्लिम पक्ष ने अदालत को अपने प्रार्थना पत्र में सुप्रीम कोर्ट के फैसले का हवाला दिया है. जिसमें कहा गया है कि अगर अदालत सुनवाई शुरू करती है तो ये तय किया जाए कि केस में किन पहलुओं पर सुनवाई होगी. इसके साथ ही इसकी रूपरेखा भी तय की जाए. इन सभी मुद्दों के बीच वाराणसी की जिला अदालत गुरूवार को मामले की सुनवाई करेगी
सुप्रीम कोर्ट में पिछले 3 दिनों से कर्नाटक हिजाब मामले पर चल रही सुनवाई आज पूरी हो सकती है. बुधवार को कर्नाटक सरकार के अलावा उन कॉलेज शिक्षकों ने भी जिरह की जिन्होंने कॉलेज में हिजाब से मना किया था. हिजाब समर्थक याचिकाकर्ताओं ने उन्हें प्रतिवादी बनाया है. आज याचिकाकर्ता पक्ष को सरकार और शिक्षकों की दलील का जवाब देने का मौका मिलेगा, उसके बाद आदेश सुरक्षित रख लिया जाएगा.
स्कूल-कॉलेज में हिजाब के विरोध में कर्नाटक सरकार ने दलील देते हुए कहा, कुछ लोगों ने 3 तलाक को भी धर्म का ज़रूरी हिस्सा कहा था, लेकिन कोर्ट ने उसे नहीं माना. बुधवार को सुनवाई के 9वें दिन कर्नाटक सरकार और उन कॉलेज शिक्षकों ने जिरह की जिन्होंने कॉलेज में हिजाब से मना किया था. राज्य सरकार की तरफ से एडवोकेट जनरल प्रभुलिंग के नवाडगी ने जस्टिस हेमंत गुप्ता और सुधांशु धूलिया की बेंच के सामने पक्ष रखा. उन्होंने कहा कि सार्वजनिक अनुशासन को मानना सबके लिए ज़रूरी है. एडवोकेट जनरल ने उदाहरण देते हुए कहा कि अपनी ज़मीन पर घर बनाना अधिकार है, लेकिन जिस इलाके में मकान बनाया जा रहा है उसके भवन नियमों का पालन करना होता है. उसी तरह स्कूल में भी अगर यूनिफॉर्म तय किया गया है, तो उसका पालन होना चाहिए.
सेंसेक्स 59456
निफ़्टी 17718
सोना 50990
चाँदी 57326
तो ये थीं आज की बड़ी ख़बरें। मैं हूं मंगलम् भारत। सुनते रहें ABP LIVE PODCAST.