एपिसोड डिस्क्रिप्शन
Good Evening आप सुन रहे है ABP LIVE PODCAST खबर दिनभर मै हूँ आपके साथ मनीषा अग्रवाल. चलिए सुनते है आजशाम की देश और दुनिया की बड़ी खबरें.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सूरत में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें गुजरात का गौरव बढ़ाने का सौभाग्य मिला.आपको बता दे की पीएम मोदी दो दिवसीय दौरे पर आज गुजरात गए है वहाँ उन्होंने पहले रोड शो किया. रोड शो के दौरान लोगों मेंजबरदस्त उत्साह देखने को मिला. इसके बाद वह भावनगर गए. दोपहर करीब 2 बजे वहाँ पहुँचे और उन्होंने 5200 करोड़ रुपये सेअधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. आपको बता दे की प्रधानमंत्री शाम करीब 7 बजेअहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में 36वें राष्ट्रीय खेल का शुभारंभ करेंगे. रात करीब 9 बजे अहमदाबाद के जीएमडीसीGMDCमैदान में नवरात्रि महोत्सव में शामिल होंगे.
अब अविवाहित महिलाएं भी 24 हफ्ते तक का गर्भ गिरा सकेंगी. जानकारी के मुताबिक़ सुप्रीम कोर्ट ने मेडिकल टर्मिनेशन ऑफप्रेगनेंसी रूल्स (MTP) के नियम 3b का विस्तार किया है. अब तक सामान्य मामलों में 20 हफ्ते से अधिक और 24 हफ्ते से कम केगर्भ के अबॉर्शन का अधिकार विवाहित महिलाओं को ही था.लेकिन अब ये अविवाहित महिलाओं को भी होगा. आपको बता दे कीसुप्रीम कोर्ट में यह मामला इस साल जुलाई में पहुंचा था. दरअसल 23 हफ्ते की गर्भवती unmarried woman ने दिल्ली हाई कोर्टके आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. उसने बताया था कि हाई कोर्ट ने यह कहते हुए गर्भपात की अनुमतिदेने से मना कर दिया है कि नियमों के तहत सिर्फ विवाहित महिलाओं को ही इसका अधिकार दिया गया है.
इस्लामिक संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया यानी PFI का आधिकारिक ट्विटर हैंडल बैन कर दिया गया है. आपको बता दे की भारतसरकार द्वारा संगठन को प्रतिबंधित किए जाने के बाद ट्विटर ने यह कार्रवाई की है. ट्विटर ने लिखा है कि कानूनी मांग के जवाब मेंभारत में पीएफआई ऑफिशियल खाते को रोक दिया गया है. दरअसल भारत सरकार ने मंगलवार यानी 27 सितंबर को देर रातपीएफआई को बैन करने का आदेश जारी किया था. जानकारी के मुताबिक़ केंद्रीय गृह मंत्रालय ने गैरकानूनी गतिविधि अधिनियम केतहत पीएफआई को देश में प्रतिबंधित कर दिया है.
कांग्रेस में सियासी संकट जारी है. अब मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह भी कांग्रेस अध्यक्ष पदकी दौड़ में शामिल हो गए हैं. उन्होंने बयान जारी कर साफ कर दिया है कि वह कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव यानी Congress President Elections के लिए अपना नामांकन फॉर्म लेने आए थे और वह कल नामांकन दाखिल करेंगे. आपको बता दे जैसे जैसे कांग्रेसअध्यक्ष चुनाव के लिए नामांकन की आखिरी तारीख जितनी नजदीक आ रही है चुनाव भी उतना ही दिलचस्प होता दिख रहा है. अभीतक अशोक गहलोत और शशि थरूर के बीच जारी इस टक्कर में अब दिग्विजय सिंह का नाम भी सामने आ गया है. सिंह ने सारेकयासों पर पूर्ण विराम लगाते हुए खुद इसे लेकर बयान जारी कर दिया है.
भारतीय रिजर्व बैंक ने देश में घरेलू वित्तीय बचत (हाउसहोल्ड सेविंग) का डेटा जारी किया है और इससे भारतीयों की बचत औरनिवेश करने के ट्रेंड के बारे में बड़ी जानकारी मिली है. भारत के नागरिकों में कुल घरेलू बचत को म्यूचुअल फंड में निवेश करने काआंकड़ा बढ़ा है. वहीं बैंक डिपॉजिट जैसे पीपीएफ, एफडी, पेंशन फंड और इंश्योरेंस जैसे अन्य निवेश माध्यम में पैसा लगाने काआंकड़ा कम रहा है. हालांकि देश की घरेलू बचत में भारी कमी आई है. बात करे वित्त वर्ष 2022 का कुल बचत आंकड़ा इससे पिछलेसाल की तुलना में 19 फीसदी घट गया है. वहीं देश की कुल घरेलू बचत में म्यूचुअल फंड निवेश का हिस्सा 150 फीसदी से ज्यादाबढ़ गया है और ये पिछले 4 वित्तीय सालों में सबसे ज्यादा रहा है.
भारत ने दक्षिण अफ्रीका को टी20 सीरीज के पहले मैच में 8 विकेट से हरा दिया. इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने 107 रनों कालक्ष्य दिया. इसके जवाब में भारत ने दो विकेट गंवाकर मैच जीत लिया. बता दे की टीम इंडिया के लिए सूर्यकुमार यादव ने दमदारपारी खेली. उन्होंने नाबाद अर्धशतक लगाया. इस अर्धशतक की मदद से सूर्यकुमार ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. वेभारत के लिए टी20 इंटरनेशनल मैचों में एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैट्समैन बन गए है