सावन का महीना आज से शुरू, 4 जुलाई से 31 अगस्त की सुबह तक रहेगा सावन | Khabar Din Bhar
एपिसोड डिस्क्रिप्शन
सुनिए आज सुबह की ताज़ा खबरें मानसी के साथ सिर्फ ABP Live Podcasts पर
आज सावन का पहला दिन है। 4 जुलाई से 31 अगस्त की सुबह तक सावन रहेगा और फिर भाद्रपद मास शुरू होगा
दिल्ली में अफसरों की ट्रांसफर-पोस्टिंग पर केंद्र सरकार के अध्यादेश के खिलाफ केजरीवाल सरकार की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज आंध्र प्रदेश के पुट्टपर्थी में साईं हीरा ग्लोबल कन्वेंशन सेंटर का इनॉगरेशन करेंगे
सुप्रीम कोर्ट 11 जुलाई को जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने को चैलेंज करने वाली याचिकाओं की सुनवाई करेगा
देश में 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा और अगले साल लोकसभा चुनाव को देखते हुए मोदी सरकार संगठन में बड़े बदलाव करने जा रही है
एकनाथ शिंदे ने कहा- NCP नेता अजित पवार राज्य के विकास का समर्थन करने और मोदी के नेतृत्व में विश्वास रखते हैं, इसीलिए वे महाराष्ट्र सरकार में शामिल हुए हैं
पश्चिम बंगाल राज्य निर्वाचन आयोग (एसईसी) ने कलकत्ता हाईकोर्ट को सूचित किया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पंचायत चुनावों के लिए केंद्रीय बल की शेष 485 कंपनियों को भेजने की मंजूरी दे दी है
PM मोदी SCO समिट की अध्यक्षता करेंगे
अमेरिका ने रविवार को सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास में खालिस्तान समर्थकों के तरफ से आगजनी की कोशिश की कड़ी निंदा की
इजराइल के कब्जे वाले वेस्ट बैंक शहर जेनिन में एक बड़े हवाई और जमीनी हमले के बाद कम से कम 8 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई
भारत साउथ एशियन फुटबॉल फेडरेशन (SAFF) चैंपियनशिप के फाइनल में कुवैत से भिड़ेगा
अफगानिस्तान के स्टार बल्लेबाज उस्मान घनी ने फिलहाल देश के लिए क्रिकेट खेलने से मना कर दिया है. उन्होंने ट्वीट कर अफगानिस्तान क्रिकेट से ब्रेक लेने का एलान किया है
भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. ब्रायन लारा कैरेबियन टीम के साथ बतौर परफॉर्मेंस मेंटर जुड़े हैं
'स्पाइडर-मैन: अक्रॉस द स्पाइडर-वर्स' ने अभी तक दुनियाभर में 607 मिलियन डॉलर का कलेक्शन कर लिया है
एशिया की सबसे बड़ी थोक फल और सब्जी मंडी-आजादपुर मंडी में टमाटर की थोक कीमतें सोमवार को क्वालिटी के आधार पर 60-120 रुपये प्रति किलोग्राम के बीच हैं
नोएडा में पेट्रोल के दाम 35 पैसे घटकर 96.65 रुपये प्रति लीटर बिक रहे हैं. जबकि डीजल के दाम 32 पैसे कम होकर 89.82 रुपये प्रति लीटर हैं. गाजियाबाद में एक लीटर पेट्रोल 14 पैसे बढ़कर 96.58 रुपये और डीजल 13 पैसे बढ़कर 89.75 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. आगरा में एक लीटर डीजल के दाम 43 पैसे बढ़े हैं और यह 89.80 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं पेट्रोल 43 पैसे बढ़कर 96.63 रुपये है.
प्रयागराज की बात करें तो यहां पेट्रोल 98 पैसे सस्ता होकर 96.66 रुपये प्रति लीटर और डीजल 96 पैसे घटकर 89.86 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. राजस्थान के जयपुर में एक लीटर पेट्रोल के दाम 108.48 रुपये है, जबकि डीजल 93.72 रुपये प्रति लीटर है. बिहार के पटना में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 50 पैसे कम होकर 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये में बिक रहा है
अगले 24 घंटों के दौरान तटीय कर्नाटक और केरल में मध्यम से भारी बारिश संभव है।लक्षद्वीप, कोंकण और गोवा, सिक्किम, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, बिहार, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश और पूर्वोत्तर बिहार में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ भारी बारिश हो सकती है।पूर्वोत्तर भारत, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, दक्षिण गुजरात, तटीय आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, झारखंड और तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, आंतरिक कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों और उत्तराखंड में हल्की बारिश हो सकती है