Delhi-NCR में आसमान पर धुंध की चादर, बेहद खराब श्रेणी में AQI | Khabar Din Bhar
एपिसोड डिस्क्रिप्शन
शुक्रवार का दिन तारिख ११ नवम्बर और मैं मानसी हूँ आपके साथ लेकर आज सुबह की ताज़ा खबरें ABP LIVE PODCASTS पर
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी 11 नवंबर यानी आज कर्नाटक और तमिलनाडु के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह बेंगलुरु में केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 का उद्घाटन करेंगे।
आधी रात कांग्रेस ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इनमें 46 कैंडिडेट्स के नाम शामिल हैं।
सुप्रीम कोर्ट वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में मिले 'शिवलिंग' के संरक्षण की अर्जी पर शुक्रवार को सुनवाई करेगी।
दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार को हवा और बिगड़ने की आशंका है। वायु मानक एजेंसियों का पूर्वानुमान है कि उत्तर-पश्चिम दिशा से पराली का धुआं यहां तक पहुंचेगा।
उत्तराखंड सरकार ने योग गुरु बाबा रामदेव के पतंजलि ग्रुप की 5 दवाओं के प्रोडक्शन पर बैन लगा दिया है।
यूक्रेन छोड़ने वाले भारतीय छात्रों को रूस ने दिया ऑफर, पढ़ाई पूरी करने को लेकर कही ये बात।
भारत की टी20 टीम में अगले 24 महीनों में बड़ा बदलाव होगा क्योंकि रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन जैसे सीनियर खिलाड़ियों को धीरे-धीरे बाहर कर दिया जाएगा. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सूत्रों ने गुरुवार को यह जानकारी दी.
आज भी देश के चार महानगरों में पेट्रोल-डीजल प्राइस में किसी तरह का बदलाव नहीं देखा गया है.
चेन्नई- पेट्रोल 102.63 रुपये, डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
मुंबई- पेट्रोल 106.31 रुपये, डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
दिल्ली- पेट्रोल 96.72 रुपये, डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता- पेट्रोल 106.03 रुपये, डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
जाते जाते जानें आज के मौसम का हाल
देश के अलग-अलग हिस्सों में मौसम के कई रूप देखने को मिल रहे हैं। पहाड़ों पर जहां बर्फबारी हो रही है, वहीं कई हिस्सों में हल्की वर्षा और बर्फबारी होने की भी खबर है। हिमाचल प्रदेश के उच्च पर्वतीय क्षेत्र लाहौल के रिहायशी इलाकों में सीजन की पहली बर्फबारी हुई। राज्य का अधिकांश हिस्सा ठंड की चपेट में है।हवा का रुख बदलने से उत्तर भारत में पारा लुढ़कने लगा है। राजस्थान में वर्षा व ओलावृष्टि से पारा गिरा है। उधर, तमिलनाडु में भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया गया है, इस कारण कुछ शहरों के शिक्षा संस्थानों में छुट्टी का एलान किया गया है।