ख़बर दिन भर | आज महारानी एलिज़ाबेथ को मिलेगी अंतिम विदाई, मोहाली MMS कांड को लेकर चंडीगढ़ से शिमला तक हड़कंप | 19 सितम्बर 2022
एपिसोड डिस्क्रिप्शन
नमस्कार! मैं हूँ मंगलम् भारत, आप सुन रहे हैं ABP LIVE PODCAST. और ये हैं आज की बड़ी ख़बरें!
मोहाली MMS कांड को लेकर छात्रों के गुस्से के बीच चंडीगढ़ से लेकर शिमला तक हड़कंप मचा हुआ है. इसको लेकर छात्रों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है. वीडियो लीक में अभी तक आरोपी छात्रा समेत तीन की गिरफ्तारी हुई है. उसके बावजूद छात्रों ने शनिवार के बाद रविवार की देर रात तक यूनिवर्सिटी के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. पुलिस के काफी मान मनौव्वल के बाद ज्यादातर छात्र वापस लौट गए. हालांकि कुछ छात्र रातभर धरने पर रहे.
महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का अंतिम संस्कार आज किया जाएगा. इस दौरान दुनियाभर के अलग-अलग देशों के राष्ट्राध्यक्ष, राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, प्रतिनिधि उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने लंदन पहुंचे हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक, उनके अंतिम दर्शन के लिए 8 किलोमीटर से लंबी लाइन लगी हुई है. इसमें प्रति घंटा लगभग 4000 लोग रानी के आख़री दर्शन कर रहे हैं. महारानी का पार्थिव शरीर अभी पार्लियामेंट के वेस्टमिंस्टर हॉल में रखा हुआ है. आज उनके पार्थिव शरीर को यहां से हटाकर अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरू होगी और तय समय के मुताबिक उन्हें सुपुर्द-ए-खाक कर दिया जाएगा. भारतीय समयानुसार सुबह 11 बजे तक लोग रानी के ताबूत के पास जाकर उनके अंतिम दर्शन करने के साथ ही श्रद्धांजलि दे सकेंगे. इसके बाद महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की अंतिम यात्रा शुरू होगी.
उत्तर प्रदेश में सोमवार से विधानसभा का मानसून सत्र (UP Monsoon Session) शुरू हो रहा है. मानसून सत्र शुरू होने से पहले रविवार को समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने विधायकों और विधान परिषद (MLC) सदस्यों की बैठक बुलाई. बैठक के बाद विधायक मनोज पांडेय (Manoj Pandey) ने बताया कि सपा विधायक विधानसभा में सोमवार की सुबह पैदल मार्च करते हुए जाएंगे.
यूपी विधानसभा का मौनसून सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है. इस मानसून के हंगामेदार होने की पूरी संभावना है. सरकार को घरने के लिए मुख्य विपक्षी दल सपा ने पैदल मार्च करने का फैसला किया है. सपा का ये पैदल मार्च महंगाई और बेरोजगारी को लेकर है. इस बात की जानकारी सपा विधायक मनोज पांडे ने दी है.
गोवा में पिछले हफ्ते की शुरुआत में कांग्रेस को छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए 8 विधायक आज (सोमवार) दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे. बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता के मुताबिक, मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष सदानंद तनावडे की अगुवाई में विधायक सोमवार सुबह प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करेंगे.
भारतीय मौसम विभाग (India Meteorological Department) के मुताबिक, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड समेत अन्य राज्यों में मौसम बदलते दिख रहा है. दिल्ली में भी आज से 25 सितंबर तक लोगों को गर्मी से राहत मिलते दिखेगी. दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 33 डिग्री तो वहीं न्यूनतम 24 डिग्री तक रह सकता है.
Sensex 58,840
Nifty 17,530
Gold 50,280
Silver 56,700
तो ये थीं आज की बड़ी ख़बरें। मैं हूं मंगलम् भारत। सुनते रहें ABP LIVE PODCAST.