उत्तर प्रदेश स्थित कानपुर में बीते महीने हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों पर गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की । खबर दिन भर जुलाई 28 2022
एपिसोड डिस्क्रिप्शन
उत्तर प्रदेश स्थित कानपुर में बीते महीने हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों पर गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है. चारों आरोपियों के खिलाफ गैंगेस्टर के तहत कार्रवाई करने के लिए पुलिस कमिश्नर और जिला अधिकारी ने निर्देश जारी किए हैं. 3 जून की कानपुर में हुई हिंसा में अबतक 60 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.
चेन्नई में शुरू होने वाले 44वें शतरंज ओलंपियाड से पाकिस्तान हट गया है. कश्मीर (Kashmir) से मशाल गुजारने पर आपत्ति जताने को लेकर भारत ने पाकिस्तान (Pakistan) को कड़ी प्रतिक्रिया दी है. विदेश मंत्रालय (MEA) के प्रवक्ता अरिंदम बागची (Arindam Bagchi) ने कहा है कि यह बहुत चौंकाने वाला है कि अपनी टीम को भारत भेजने के बाद अचानक पाकिस्तान ने 44वें शतरंज ओलंपियाड में भाग नहीं लेने का एलान किया. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि जहां तक उनकी दलील का मामला है, हम यही कहेंगे कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग था, अभिन्न अंग है और रहेगा.
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने बुधवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) के लिए 'राष्ट्रपत्नी' शब्द का इस्तेमाल किया. इसके बाद काफी हंगामा मचा हुआ है. बीजेपी ने मोर्चा खोल दिया है. इसी बीच महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले (Nana Patole) ने अधीर रंजन चौधरी को नसीहत दी है. महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने अधीर रंजन चौधरी के बयान पर कहा, "मैंने यह नहीं सुना है लेकिन ऐसा बयान गलत है. राष्ट्रपति देश की पहले नागरिक हैं और उनका सम्मान किया जाना चाहिए. अगर उन्होंने ऐसा कुछ कहा है, तो उन्हें माफी मांगनी चाहिए क्योंकि राष्ट्रपति पद की गरिमा को ठेस नहीं पहुंचनी चाहिए."
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का आज से आगाज हो रहा है. इसके लिए ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन किया जाएगा. इसमें कई बड़े कलाकार परफॉर्म करेंगे. इस बार कॉमनवेल्थ गेम्स का आयोजन इंग्लैंड के बर्मिंघम में किया जा रहा है. यह इंग्लैंड के बेहतरीन शहरों में से एक और अब यहां 11 दिनों तक खिलाड़ियों का जमावड़ा रहेगा. इसमें भारत समेत 72 देशों के एथलीट्स शामिल होंगे.
उत्तर कोरिया का तानाशाह किम जोंग (Kim Jong Un) उन परमाणु हथियारों (Nuclear Weapons) की होड़ को बढ़ावा देने पर आमादा है. ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि उत्तर कोरिया (North Korea) जल्द ही परमाणु परीक्षण कर सकता है. उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने कहा है कि उनका देश अपने परमाणु युद्ध (Nuclear War) से संबंधित तैयारियों में जुटा है. किम जोंग उन ने फिर से अमेरिका तक को चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि उनका देश अमेरिका के साथ किसी भी सैन्य संघर्ष के लिए तैयार है.
‘वीरे दी वेडिंग’ के बाद करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) एक बार फिर से रिया कपूर (Rhea Kapoor) के साथ काम करने वाली हैं. एक इंटरव्यू में करीना कपूर खान ने इस बात का खुलासा किया. हालांकि करीना ने यह साफ कर दिया है कि वो ‘वीरे दी वेडिंग’ की सीक्वल पर काम नहीं कर रहे हैं। ये फिल्म उससे थोड़ी अलग होगी। हालांकि इसकी कहानी भी महिलाओं पर आधारित है