अमेरिका में आज मिड-टर्म इलेक्शन, Joe Biden के साथ Donald Trump के लिए भी अग्निपरीक्षा | Khabar Din Bhar
एपिसोड डिस्क्रिप्शन
गुड मॉर्निंग। मंगलवार का दिन तारीख आठ नवम्बर। कार्तिक पूर्णिमा और गुरु नानक देव जयंती की शुभकामनाएं।
मैं मानसी हूँ ABP LIVE Podcast पर लेकर सुबह की ताज़ा खबर
1. सुप्रीम कोर्ट ने गैंगरेप और हत्या के 3 आरोपियों को सोमवार को बरी कर दिया।
2. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ हिमाचल के पालमपुर, आनी और ठियोग में तीन जनसभाएं करेंगे. इसी कड़ी में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) आज चुनाव प्रचार के लिए दोपहर में शिमला पहुंचेंगे.
3. कांग्रेस (Congress) की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) सोमवार रात को महाराष्ट्र में प्रवेश कर गई. रात में महाराष्ट्र के नांदेड़ (Nanded) जिले में पहुंचने के बाद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और दूसरे कांग्रेस नेताओं ने एकता मशाल यात्रा निकाली.
4. अमेरिका में आज मिड-टर्म इलेक्शन यानी मध्यावधि चुनाव होने जा रहा है. मध्यावधि चुनाव सत्तारूढ़ जो बाइडेन (Joe Biden) के साथ-साथ डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के लिए भी एक अग्निपरीक्षा है.
5. आज (8 नवंबर) शाम साल का आखिरी चंद्र ग्रहण होगा। देश के पूर्वी भाग में पूर्ण और बाकी शहरों में आंशिक चंद्र ग्रहण दिखेगा। ये ग्रहण चंद्रोदय के साथ ही दिखने लगेगा। ईटानगर में शाम 4.23, दिल्ली में 5.28 और मुंबई में 6.01 से चंद्र ग्रहण शुरू होगा जो कि 6.19 बजे तक रहेगा।
6. भारत और इंग्लैंड के सेमीफाइनल से दो दिन पहले मंगलवार सुबह कप्तान रोहित शर्मा को लेकर बुरी खबर आई। एडिलेड में प्रैक्टिस के दौरान उनकी दाहिनी कलाई पर चोट लग गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने प्रैक्टिस छोड़ दी है। वह सेमीफाइनल खेलेंगे या नहीं। इसे लेकर सस्पेंस बरकरार है।
7. अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज कच्चे तेल के भाव हल्की तेजी के साथ दिखाई दे रहे हैं पर देश में पेट्रोल डीजल के रेट में आज कोई बदलाव नहीं देखा गया है.
दिल्ली- में पेट्रोल 96.72 रुपये, डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई- पेट्रोल 102.63 रुपये, डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
मुंबई- पेट्रोल 106.31 रुपये, डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता- पेट्रोल 106.03 रुपये, डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर है
आइये मौसम के मिजाज़ को भी जानते हैं
दिल्ली में 14 साल बाद नवंबर में सबसे अधिक तापमान वाला दिन रहा सोमवार, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दी ये जानकारी । राष्ट्रीय राजधानी में 13 साल पहले इसी महीने 33.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया था. इस बीच, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में हवा की गुणवत्ता सुबह 352 दर्ज की गई जो 'बहुत खराब' श्रेणी में आती है। वहीँ मौसम विभाग ने कहा की देशभर में ठंड बढ़ने लगी है. देश के उत्तरी राज्यों में मौसम बिगड़ने का भी अनुमान लगाया गया है. तमिलनाडु, केरल, तटीय आंध्र प्रदेश और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बनी हुई है. वहीं, पंजाब, दक्षिण असम, मणिपुर, मिजोरम और तटीय कर्नाटक में एक या दो जगहों पर हल्की बारिश का अनुमान लगाया गया है.