विश्व बैंक ने चेताया, 2023 में वैश्विक अर्थव्यवस्था रह सकती है मंदी के करीब । Khabar Din Bhar
एपिसोड डिस्क्रिप्शन
11 जनवरी, दिन बुद्धवार आप सुन रहे हैं आज सुबह की ताज़ा खबरे, अनुभव मिश्रा के साथ सिर्फ ABP live Podcast पर।
1 - विश्व बैंक ने कहा है कि सभी बड़ी और दिग्गज अर्थव्यवस्था अमेरिका, यूरोप और चीन के विकास दर में गिरावट के चलते वैश्विक अर्थव्यवस्था मौजूदा वर्ष में मंदी के करीब रहेगी. विश्व बैंक ने अपने सलाना रिपोर्ट में कहा कि उसने 2023 के लिए ग्लोबल ग्रोथ रेट को घटाकर 1.7 फीसदी कर दिया है जो पहले 3 फीसदी हुआ करता था.
2 - बीजेपी ने 2023 में कई राज्यों में होने वाले विधानसभा और लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारी शुरू कर दी है. इसको लेकर बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव के साथ मंगलवार को दिल्ली में करीब सात घंटे बैठक की.
3 - चीनी सीमा पर जारी गतिरोध के बीच रक्षा अधिग्रहण परिषद (डीएसी) की बैठक में मंगलवार यानी 10 जनवरी को मिसाइलों और वायु रक्षा हथियारों की खरीद को मंजूरी दी गई है.
4 - महिलाओं को हर महीने मासिक धर्म यानी पीरियड्स से जुड़ी तकलीफों के लिए अवकाश का प्रावधान बनाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में मगंलवार को जनहित याचिका दायर की गई.
5 - चीन में कोरोना से बिगड़ते हालातों के बीच भारत पर भी महामारी का खतरा बढ़ता जा रहा है. इस बीच एक डराने वाली रिपोर्ट सामने आई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में ओमिक्रोन के सभी वेरिएंट की उपस्थिति का पता चला है.
6 - भारत ने गुवाहटी वनडे मैच में श्रीलंका को 67 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया हैं . इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली.
7 - साउथ की ब्लॉकबस्टर फिल्म RRR ने हाल ही में ऑस्कर 2023 के लिए क्वालिफाई किया है. जिसके बाद 'पठान' के एक्टर शाहरुख खान ने एक ऐसा ट्वीट किया है जो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस ट्वीट में शाहरुख ने RRR फिल्म के एक्टर राम चरण से एक रिक्वेस्ट की है.
8 - देश में पेट्रोल और डीजल के दामों को देखे थे तो पेट्रोल 96 76 रुपये प्रति लीटर हैं तो वही डीजल के दाम 89 66 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल 106.01 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.74 रुपये प्रति लीटर हैं मुंबई में पेट्रोल 106.29 रुपये प्रति लीटर हैं और वही डीजल 94.25 रुपये प्रति लीटर हैं, चेन्नई में पेट्रोल 102.62 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.22 रुपये प्रति लीटर हैं।
ये थी आज सुबह की देश और दुनिया से जुडी ताज़ा खबरे, आप सुन रहे हैं खबर दिन भर अनुभव मिश्रा के साथ सिर्फ और सिर्फ ABP Live Podcast पर।