इमरान खान पर हुआ हमला क्या पाकिस्तान की सियासत का करेगा तख़्तापलट ? | Khabar Garam Hai
एपिसोड डिस्क्रिप्शन
पड़ोसियों के यहाँ अगर बर्तन गिरें तो आवाज़ तो अपने घर आ ही जाती है। पड़ोसी देश में इस वक़्त क्या चल रहा है सुनिए आज की खबर गरम है ABP LIVE Podcast पर. मैं मानसी हूँ आपके साथ।
पाकिस्तान के पूर्व PM इमरान खान पर हुए हमले की हर तरफ चर्चा है. बता दें पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में स्थित गुजरांवाला में इमरान खान अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ सरकार विरोधी मार्च निकाल रहे थे. इसी दौरान अचानक वहां गोलियों की तड़तड़ाहट शुरू हो गई जिसमें बंदूकों का रुख इमरान खान की तरफ होता है और इमरान खान के पैर में कई गोलियां भी लगती हैं. साथ ही इमरान के नजदीक उनकी पार्टी के कुछ नेता भी घायल होते हैं. हालाकि इसके बाद हमलावर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और उसका एक वीडियो भी सामने आया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, इस वीडियो में हमलावर इमरान खान की हत्या की बात कर रहा है. उसका कहना था कि इमरान देश को गुमराह कर रहे हैं, इसीलिए वो उनकी हत्या करना चाहता था. इसके बाद से ही पाकिस्तान में इमरान खान की पार्टी के तमाम नेता और कार्यकर्ता सरकार के खिलाफ जमकर हमलावर हो गए हैं. इस पूरे घटनाक्रम के बाद से ही पाकिस्तान में हालात बिगड़ने की आशंका जताई जा रही है. यहां तक कि पाकिस्तान में गृहयुद्ध छिड़ने के भी पूरे आसार हैं. इस पूरे घटनाक्रम से इमरान को आखिर क्या फायदा होगा ? ये आज़ादी मार्च निकालने की वजह क्या है ? कैसे शहबाज़ सरकार इसे कंट्रोल करेगी? सुनिए इन सवालों के जवाब ABP LIVE Podcast पर.