ऑस्ट्रेलिया में मंदिरों को निशाना बनाये जाने पर डा. सुब्रत मुख़र्जी से ख़ास बातचीत | Khabar Garam Hai
एपिसोड डिस्क्रिप्शन
नमस्कार आप सुन रहे है खबर गरम है सिर्फ और सिर्फ ABP Live Podcast पर।आज खबर गरम हैं में हमारे साथ मौजूद है प्रोफेसर डा. सुब्रत मुख़र्जी जी। ऑस्ट्रेलिया में बीते दिनों हिंदू मंदिरों (Hindu Temples) पर हमले की कई घटनाएं सामने आयी हैं. ऑस्ट्रेलिया के कैनबरा में स्थित भारतीय उच्चायोग ने इन घटनाओं की आलोचना करते हुए सरकार से भारतीय नागरिगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की है. दरअसल, बीते दिनों ऑस्ट्रेलिया में तीन हिंदू मंदिरों को निशाना बनाया है. मेलबर्न के अलबर्ट पार्क में स्थित इस्कॉन मंदिर पर खालिस्तानी समर्थकों ने हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ की और दीवारों पर hate speeches भी लिखे. आज खबर गरम हैं में हम डा. सुब्रत मुख़र्जी जी से इस पुरे मुद्दे पर बातचीत करेंगे। आइये सुनते हैं डा. सुब्रत मुख़र्जी जी को, राजेश कुमार के साथ सिर्फ और सिर्फ ABP Live Podcast पर।
ऐसी और खबरों के लिए सुनते रहे खबर गरम हैं सिर्फ और सिर्फ ABP Live Podcast पर।