Mithali Raj ने क्रिकेट से लिया संन्यास, 23 साल के करियर पर लगाया फुल स्टॉप | खबर गरम है | June 08, 2022
एपिसोड डिस्क्रिप्शन
नमस्कार आदाब सत्श्रीअकाल,
कहते हैं आधा-अधूरा ज्ञान, ज्ञान न होने से भी ज़्यादा खतरनाक होता है। इसी के साथ मैं, Sahiba Khan, स्वागत करती हूँ आपका ABP Live Podcasts की पेशकश खबर गरम है पर जहाँ हम आपको सुनाएंगे देश-दुनिया की बड़ी खबरें, मगर एक छोटा से explainer के साथ ताकि आपको न रहो अधूरा ज्ञान और आप रहे चौबीस घंटा updates
वक़्त बर्बाद नहीं करते हैं और शुरू करते हैं आज का छोटू एक्सप्लॉनर with खबर गरम है। हम बात करेंगे Mithali Raj के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की। जी हाँ अभी-अभी खबर आई है कि 1999 में महिला वनडे में डेब्यू करने वाली मिताली ने आज अपने 23 साल के इंटरनेशनल करियर पर पूर्ण विराम लगा दिया.
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सीनियर बल्लेबाज और वनडे टीम की कप्तान मिताली राज ने क्रिकेट को अलविदा कर दिया है. 1999 में महिला वनडे में डेब्यू करने वाली मिताली ने आज अपने 23 साल के इंटरनेशनल करियर पर पूर्ण विराम लगा दिया.
Host: @Jhansiserani
Editor: @lalit1121992
Cricket, Mithali Raj, International Cricket