गुजरात मोरबी ब्रिज मरम्मत के पांच दिन बाद कैसे गिरा | Khabar Garam
एपिसोड डिस्क्रिप्शन
हर तरफ चीख पुकार, नदी में तैरते शव, दिल दहला देने वाला हादसा हुआ गुजरात के मोरबी ब्रिज पर। मैं मानसी हूँ आपके साथ ABP LIVE Podcast पर
गुजरात के मोरबी में रविवार शाम करीब 6.30 बजे सस्पेंशन केबल ब्रिज के टूटने से दर्दनाक हादसा हुआ। करीब 134 लोगों की जान चली गयी और मौत का ये आंकड़ा हर पल बढ़ता जा रहा है। मच्छु नदी पर बना यह पुल 142 साल पुराना था। वहीं, यह भी पता चला है कि यह पुल पिछले कुछ समय से बंद था। मरम्मत के बाद पांच दिन पहले ही यह पुल दोबारा आम लोगों के लिए खोला गया था। कल रविवार को इस पुल पर एक साथ 500-700 लोग जमा हुए थे जबकि इस पुल की क्षमता केवल 100 लोगों की थी। पुल इतना बोझ नहीं झेल सका और टूटकर नदी में गिर गया, जिससे लोग बहने लगे.
मरम्मत के पांच दिन बाद आखिर कैसे हुआ ये हादसा और कौन है ज़िम्मेदार, जानें आज की गरम खबर में ABP LIVE Podcast par