Mother’s Day Special | माँ क्या चाहती है | खबर गरम है | May 08, 2022
एपिसोड डिस्क्रिप्शन
Introduction:
मैं अपनी माँ को ये देना चाहती हूँ
मैं अपनी माँ को ये कहना चाहता हूँ
आज के दिन मैं अपनी माँ को यहाँ ले जाना चाहती हूँ
आज का दिन मैं पूरा दिन अपनी माँ के साथ स्पेंड करना चाहता हूँ
अरे यार ये मैं ये चाहती हूँ, मैं वो चाहता हूँ। आज के दिन हर जगह यही सुनने देखने को मिलेगा। Mother’s Day जो है। मगर क्या कभी किसी ने पूछा है कि माँ क्या चाहती है?
हाँ मुझे पता है न - माँ हमें चाहती है
माँ हमें खुश देखना चाहती है
माँ सबको खाना खिलाना चाहती है (sound fades with effect)
(disc sound)
“अरे उठ जाओ कम्बक्ख्त कब तक सोगे। धनिया कौन लाएगा, ये कपड़े कौन रखेगा, मैं नौकर हूँ तुम्हारी?”
ये हैं असली भारतीय माँ। वो Mother India वाले ज़माने गए। आज की माँ बेबाक है और हम जैसे नाकारा बच्चों से परेशान भी जिन्हें साल में एक बार Mother’s Day पर ही माँ की याद आती है।
तो आज ABP Live Podcasts पर हमने बात की कुछ माओं से और जाना कि वो क्या चाहती हैं। आईये सुनें ज़रा
<Bites>
(sigh) तो ये थी भारत की अम्माएं जो अपनी भाषा में और अपने रंग में बता रही हैं कि उन्हें क्या चाहिए। हर चीज़ आपके बारे में नहीं होती है। कभी-कभी माओं को खुद के लिए भी कुछ चाहिए होता है। तो guys, आपको नहीं बल्कि आपकी धुआंदार माओं को ABP Live Podcasts की टीम की तरफ से A very Happy Mother’s Day. Mother’s Day मनाना है तो ज़रूरी नहीं कि माँ को देवी बना दो। माँ को माँ ही रहे दो, जो तुम पर बिगड़ती है, तुम्हें कभी मार भी देती है, कभी रूठती है तो कभी तुहें मन भी लेती है। उस सोच से बहार आओ कि माँ हमेशा ही forgiving होती है और sacrificing होती है। माँ भी तुम्हारे जैसी ही इंसान है और उसे भी flawed होने का हक़ है, बुरा मानने का हक़ है, imperfect होने का हक़ है। आज के लिए बस इतना ही, मैं हूँ Sahiba Khan और आप सुन रहे थे हमारा Mother’s Day Special podcast - माँ क्या चाहती है