(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
गुजरात में बीजेपी की बंपर जीत, जश्न का माहौल | VoteCast
एपिसोड डिस्क्रिप्शन
आप सुन रहे हैं VoteCast - ABP LIVE PODCAST की स्पेशल पेशकश ख़ास गुजरात और हिमाचल में चुनावी माहौल जानने के लिए .
गुजरात में बंपर जीत के बाद भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में जश्न का माहौल है. कार्यकर्ता ढोल नगाड़ों के बीच जश्न मना रहे हैं और इसे नरेंद्र मोदी की जीत बता रहे हैं. गुजरात भाजपा प्रमुख सीआर पाटिल ने कहा, "12 दिसंबर को दोपहर 2 बजे गुजरात के मुख्यमंत्री शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह शामिल होंगे." गुजरात में भाजपा ऐतिहासिक जीत दर्ज करती दिखाई दे रही है। दोपहर २ बजकर १३ मिनट तक चुनाव आयोग के मुताबिक़ गुजरात में बीजेपी ने 20 सीट जीतीं, कांग्रेस के कब्जे में 2 सीट.
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में मंडी सदर सीट पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सुखराम के बेटे और भाजपा उम्मीदवार अनिल शर्मा ने जीत दर्ज कर ली है. हिमाचल में बीजेपी ने अबतक 7 सीट जीतीं, कांग्रेस के कब्जे में 5 सीट, काउंटिंग जारी है। रुझान हिमाचल में रिवाज़ कायम रहने की ओर इशारा कर रहे हैं और कांग्रेस की जीत का रास्ता तय कर रहे हैं।
गुजरात और हिमाचल में किसकी बनेगी सरकार, ये आज साफ हो जाएगा. दोनों राज्यों में मतगणना केंद्रों के आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को एक चरण में मतदान हुआ था जबकि गुजरात में दो चरण में 1 और 5 दिसंबर को वोटिंग हुई थी. गुजरात की बात करें तो राज्य की 182 सदस्यीय विधानसभा के लिए बहुमत का आंकड़ा 92 का है. गुजरात में पिछले 27 सालों से गुजरात की सरकार है. हिमाचल प्रदेश में 1985 के बाद से किसी दल ने लगातार दो विधानसभा चुनाव नहीं जीते हैं. अगर बीजेपी यहां सत्ता में बनी रहती है, तो यह एक रिकॉर्ड होगा. हिमाचल प्रदेश में कुल 68 सीटें हैं. यहां किसी भी पार्टी को सरकार बनाने के लिए 35 सीटों की जरूरत है. गुजरात और हिमाचल में चुनाव की मतगड़ना से जुडी साडी updates के लिए सुनते रहिये ABP LIVE PODCAST पर VoteCast