Blue Tick को भी Blues महसूस हो रहा है | Open Letter
एपिसोड डिस्क्रिप्शन
Dear ब्लू टिक,
मेटा ने ट्विटर को जिस तरह से कॉपी एंड पेस्ट किया है, बस उतनी ही इज़ाज़त हर किसी को एग्जाम में चाहिए होती है, ये उत्तराखंड का एंटी चीटिंग लॉ लागू होगा क्या यहाँ पे ? हर चीज़ में लॉजिक नहीं, जुगाड़ भी सोचा करें। फिलहाल मेटा ने जबसे ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन का एलान किया है तबसे ब्लू टिक को उस बहू की तरह फीलिंग आ रही है जिसकी शादी को अब एक साल हो गया हो ! ब्लू टिक कैलाश खेर के उस गाने का परिंदा हो गया है जो (उड़ता हुआ वो आसमान से आके गिरा ज़मीन पर ) समझ लो की अभी एक तरह से आप ब्लू टिक चंडीगढ़ से ले रहे हो, कुछ समय में सरोजिनी से लोगे ! ब्लू टिक की इज़्ज़त पे हमला ठीक वैसे हुआ है जैसे memes ने oyo के साथ किया था ! पैसों से ब्लू टिक खरीदने का ऑप्शन देकर elon musk और मार्क ज़ुकरबर्ग ने दीवार में अमिताभ के उस डायलाग को आज सही prove कर दिया - तुम्हारे उसूल तुम्हारे आदर्श, इनसे दो वक़्त की रोटी नहीं खरीदी जा सकती! ब्लू टिक को कुछ वैसा ही महसूस हो रहा है जैसा उस एम्प्लोयी को महसूस होता है जिसे स्टार ऑफ़ द मंथ का सर्टिफिकेट मिला हो लेकिन अप्रैज़ल नहीं ! ब्लू टिक को फाइनली ब्लूज महसूस हो रहा है! सुनिए पूरा open letter सिर्फ abp Live Podcasts पर