कंपनी ने कहा - शिफ्ट टाइम ख़त्म, जाइये घर | Open Letter
एपिसोड डिस्क्रिप्शन
सुनिए Open Letter मानसी के साथ सिर्फ abp Live Podcasts पर
Dear HR,
अब वो ज़माने गए जब वर्किंग कल्चर को अच्छा बनाने के लिए secret santa और रंगोली जैसी acrtivities से काम चल जाता था. अब Power nap के लिए टाइम, No after office mails जैसे रूल्स की जरुरत है। वैसे तो तुम लोगों का इंस्टा, फेसबुक, snapchat, Linkedin ही है, तो वायरल होता वो पोस्ट भी शायद देखा होगा जिसमे एक कंपनी ने अपने employees की वर्क लाइफ बैलेंस करने लिए शिफ्ट ओवर के बाद उनके laptops पर स्क्रीन saver पड़वा दिया वार्निंग-Your shift time is over. Office system will shutdown in ten minutes. Please go home. सोचा है इससे आप hr वालों का Hiring का तो कम ही ख़तम हो जायेगा क्यूंकि कोई employee ऐसे वर्कप्लेस को क्यों भला छोड़ के जायेगा ? कोई इंजीनियरिंग करने के बाद मोटिवेशनल स्पीकर या सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर भला क्यों बनना चाहेगा। जब वर्क प्लेस पर layoff की तलवार की जगह वर्क लाइफ बैलेंस करने पर धयान दिया जायेगा तो भला कोई hr पर meme ही क्यों बनाएगा।
सुनिए Open Letter मानसी के साथ सिर्फ abp Live Podcasts पर