shark tank India 2 देखके लगा सब बिज़नेस करेंगे तो नौकरी कौन करेगा | Open Letter
एपिसोड डिस्क्रिप्शन
कल एक प्रपोजल आया, अरे कोई वैलेंटाइन वीक नहीं मन रहे हैं , business करने का प्रपोजल मिला है ! जिसके बाद ही लेकर के आयी हूँ आज का Open Letter ,
Dear नए businessman,
शार्क टैंक इंडिया सीजन १ देखके हम सबको बिज़नेस man बनने का चस्का चढ़ा था, और शार्क टैंक इंडिया २ देखने के बाद ये लग रहा है की सारे लोग बिज़नेस man ही बन जायेंगे तो नौकरी कौन करेगा यार ? जिस हिसाब से भारत में स्टार्टअप बढ़ रहे हैं, मुझे अपने घर के बाहर आता रद्दी वाला भी entrepreneur लगने लगा है। कल तो मैंने सब्ज़ी वाले भैया से भी पूछा कितना टर्नओवर है आपका ? अब हर किसी से मुँह से I have a बिज़नेस प्लान इतना सुनाई देता है कि मुझको नौकरी करने में ज़्यादा स्कोप दिखने लगा है। इंजीनियरिंग वालों को अब डिग्री के चौथे साल में बैंक में जाने, standup कॉमेडियन बनने के अलावा entrepreneur बनने का स्कोप दिखा है। शार्क टैंक इंडिया के बाद ही मुझे लगता है साइंस स्ट्रीम वालों का घमंड कम और कॉमर्स वालों का रेपुटेशन बढ़ा है। जो आज तक सरोजिनी मार्किट में बार्गेन न कर पाया और धनिया सब्ज़ी के साथ फ्री न ला पाया वो भी आजकल कहता यही कहता है कि मैं बिज़नेस करूँगा ! कूड़े से business कर करोड़ों कमाने वालों को देखके मेरे भेजे में भी इनोवेटिव बिज़नेस प्लान का आईडिया चलता रहता है, यहाँ तक कि मटर छीलते वक़्त भी यही सोच रही थी मटर के छिलके से क्या बिज़नेस कर सकते हैं ? सुनिए Open Letter मानसी के साथ सिर्फ abp Live Podcasts पर