कोरोना वायरस को है Histrionic personality disorder, सबका ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करने की इच्छा | Open Letter
एपिसोड डिस्क्रिप्शन
नए साल पे जिसने सुख, चैन छीना है उसी के नाम आज का ओपन लेटर लेकर आयी हूँ , नहीं कोई हॉट लड़का नहीं , सुनो Open Letter मानसी के साथ सिर्फ abp Live Podcasts पर
Dear कोरोना,
New Year Party होती हैं fun लेकिन तुम्हें किसी ने invite नहीं किया था जो तुम नए साल पे मुँह उठाके आये! तुमको Anabelle बनने की ज़रूरत नहीं है , तुम हमारे दिलों में ज़िंदा हो। नहीं भूला कोई तुम्हे। क्यों आना है इंडिया वापिस ? सब तो घूम लिया तुमने यहाँ। लोगों के सिर्फ प्लान्स बनते हैं तुमने तो गोवा और लदाख भी घूम लिया ! तुमने अंडमान में हनीमून भी मनाया ! सेलिब्रिटीज से मिले और कुछ नहीं बचा एक्स्प्लोर करने को अब ! सेल्फ रेस्पेक्ट है की नहीं ? don't behave like exes जो बार बार लौट के आते हैं ! मुझे लग रहा है तुम्हे हिस्ट्रॉनिक पर्सनालिटी डिसऑर्डर है ! तभी शायद तुम्हे हड़बे तड़बे सबका अटेंशन पाने की ललक उठती रहती है !
हमने तो लूप पे मेरा दिल ये पुकारे लगाया था, बालम थानेदार और कमरिया बोले हाय लगाया था, जे पता नहीं कौन कोरोना को लूप पे लगा गया है।वो infinite लूप , एक बार को प्राइम नंबर्स की infinite लिस्ट ख़तम हो जायेगी, पाई की infinite वैल्यू ख़तम हो जाएगी लेकिन ये कोरोना न ख़तम होगा। मैंने तो अपने बॉय फ्रेंड को बोल दिया है , प्यार करना तो कोरोना की तरह, कभी न ख़तम होने वाला नहीं तो निकल लो ! अब आप कहोगे अरे कुछ नहीं है कोरोना वोरोना हल्का फुल्का है इंडिया में वो तो मुझको भी पता है ! लेकिन पति से बहार घूमने को बोलो तो कोरोना का नाम लेके पैसे बचा रहे हैं और पेरेंट्स जो हर चीज़ को ना कहते थे ,अब कोरोना कहते हैं ! बस एक ही चीज़ है भारत में जो कोरोना पे भारी है - शादी ! जिसके लिए कोरोना को माता पिता से इज़ाज़त मांगनी पड़ती है। सुनिए पूरा Open Letter मानसी के साथ सिर्फ abp live podcasts पर