Boycott का कितना असर पड़ा Pathaan पर , सुनिए Open Letter पठान के नाम | Open Letter
एपिसोड डिस्क्रिप्शन
बहुत ने अपना ये वीकेंड किया पठान के नाम। चर्चाओं पे चर्चा के बीच एक और चर्चा करेंगे आज abp live podcasts पर। हेलो मैं मानसी हूँ आपके साथ लेकर के Open Letter
Dear पठान,
एक लंबे चौड़े बॉयकॉट के बाद तुम फाइनली थिएटर में आ गए और थिएटर में आने के बाद तुमने fake videos, fake reviews , और अपने से रिलेटेड सबकुछ fake फैलाना शुरू किया , तभी तो सोशल मीडिया पर मौजूद कुछ महा पुरुषों के मुताबिक लोगों का थिएटर में तुम्हारे गानों पर नाचना फेक था, और पठान का 1st डे 100 crore club में शामिल होना, वो भी फेक था। पापा की परियों से भी ऊपर है तुम्हारा Attitude क्यूंकि जिस भगवा रंग की बिकनी के कारण तुम्हें बायकाट किया गया था, वो रंग और बिकनी उतनी ही बदली है जितनी शाहरुख़ के लिए हम सबके दिलों से मोहब्बत , बोले तो कुछ नहीं बदला। वैसे सोशल मीडिया में तो अभी भी तुम्हे बायकाट करने वाले बहुत हैं लेकिन उनसे ज़्यादा बुरा मुझे उनके लिए लग रहा है जिन्हें बिहार में तुम्हे बायकाट के नाम पर थिएटर में पठान ही दिखा दिया ..खुश तो बहुत होंगे तुम 5०० करोड़ से ज़्यादा की कमाई करके, मगर ये भी सच है की लोग तुम्हें देखने इसलिए नहीं गए की तुम अच्छी हो बल्कि सोसियल मीडिया पे सेल्फ रिव्यु देके बता सकें की दीपिका की बिकनी का रंग बदला या नहीं इसलिए भी कमाई हुई होगी। अब देखो जैसा भी है , पठान जिसको पसंद आई या नहीं आई लेकिन पठान ने हमें एक चीज सिखाई की अगर आपका पब्लिसिटी का प्लान ठीक हो , तो आपको ऑडियंस को जोड़ने के लिए सड़कों पर नहीं उतरना पड़ता । सुनिए Open Letter पठान के नाम abp live podcasts पर मानसी के साथ