मेरे दो फोटो भी इतने similar नहीं होते जितना Bollywood Weddings के फोटो similar होते हैं | Open Letter
एपिसोड डिस्क्रिप्शन
कल से लेके अभी तक जिसकी चर्चा ख़तम नहीं हुई हैं , वो है सिड-कियारा वेडिंग। तो हम भी तो करेंगे चर्चा।
Dear Bollywood Weddings,
कल रात अनुपमा देखने से भी ज़्यादा फोकस था किआरा के लहंगे के कलर को देखने का। कल किसी ने ये नहीं नोटिस किया की दाल में नमक नहीं था , लेकिन ये ज़रूर नोटिस किया, कियारा के नेल्स पे नेल पेंट नहीं था ! जल्दी सो जाने वाले भी नींद में एक ही सवाल कर रहे थे क्या वही हंसाने वाले पंडित जी थे ? वैसे इस बार किआरा ने सब्यसाची से किनारा कर मनीष मल्होत्रा को चुना था, इसलिए भी हम देखना चाहते थे की क्या अलग होगा इस बॉलीवुड वेडिंग में लेकिन सच बताऊं ? मेरे दो फोटो भी इतने similar नहीं होते जितना सारे बॉलीवुड सेलेब्स के शादी के फोटो similar होते हैं। किआरा का लेहंगा भी कई हज़ार घंटों में बना होगा लेकिन मेरी समझ में नहीं आया की कॉपी करने में इतना टाइम किसे लगता है ? अनुष्का विराट, दीपिका रणवीर, आलिआ रणबीर , अथिया राहुल और अब किआरा सिड सबके फोटो को एक साथ रखके देखो तो एक जैसे ही दिखते हैं। सुबह सुबह फ़ोन करके मैंने बोल दिया दोस्त को गोल्डन या पिंक बस ये दो कलर शादी में शामिल कर ले, हो जाएगी तेरी बॉलीवुड वेडिंग। हम लड़कियां जीवन में अच्छे से एक बार सजती हैं, अपनी शादी पे, और बॉलीवुड वेड्डिंग्स को देखके लगता है की एक्ट्रेस अपनी शादी के दिन को छोड़कर बाकी हर दिन अच्छे से सजती हैं। अरे सच्ची इनसे ज़्यादा तो हमारे यहाँ लोग शादियों में सज-धज कर आते हैं। बॉलीवुड Class है और हम ठहरे Mass है। हम मेकअप आर्टिस्ट को पैसे देते हैं की लगे तो मेकअप हुआ है , बॉलीवुड सेलेब्स मेकअप आर्टिस्ट को पैसे देते हैं की लगे ना की मेकअप हुआ है। वैसे कुछ भी कहो, एक बार को मन तो कर ही जाता है की काश इन Bollywood Weddings को लाइव देख पाते !
अगले जनम मोहे बॉलीवुड वेडिंग का बैंडवाला या हलवाई ही कीजो ! सुनिए Open Letter मानसी के साथ सिर्फ abp live Podcasts पर