वो सिंगल्स जिनका उद्धार Dating Apps नहीं कर पायीं, उन्हें Ludo app से एक नयी उम्मीद जगी है | Open Letter
एपिसोड डिस्क्रिप्शन
यूपी का रहने वाला 26 साल लड़का बेंगलुरू की एक निजी कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड का काम करता था और अपना ज्यादातर वक्त ऑनलाइन गेमिंग ऐप में लूडो खेलते हुए बीतता था. इसी के ज़रिये उसका संपर्क पाकिस्तान के हैदराबाद में रहने वाली 19 साल की लड़की इकरा जीवानी से हुई. दोनों ने प्यार होने के बाद शादी की भी प्लानिंग कर ली. लड़की ने हिम्मत दिखाते हुए पाकिस्तान से हिंदुस्तान छिपकर आने की हिम्मत दिखाई. लड़के के कहने पर लड़की सितंबर, 2022 में पाकिस्तान से काठमांडू आई और नेपाल से होते हुए ही भारत में आ गई. बेंगलुरू में पहुंचने के बाद दोनों ने शादी कर ली और एक लेबर क्वॉर्टर में रहने लगे. हालांकि उनका राज़ ज्यादा दिन तक नहीं टिक सका और एक दिन पुलिस को इसकी जानकारी मिल गई. जहां लड़की को पुलिस ने विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय के सुपुर्द कर दिया, वहीं लड़के को गिरफ्तार कर लिया गया है.
जोड़ियां सिर्फ ऊपरवाला नहीं, Ludo भी बनाता है। कुछ ऐसा ही हुआ है जब दो लोगों को Ludo खेलते-खेलते प्यार हो गया और लड़की पाकिस्तान का बॉर्डर पार कर भारत आ गयी। इस प्यार 2.0 के नाम लेकर के आयी हूँ आज का open letter. मैं मानसी हूँ आपके साथ abp live podcasts पर।
Dear Pyaar 2.0,
इस किस्से के बाद Ludo app के 10 crore downloads हो गए. ये है baazigar 2.0 , Ludo की बाज़ी हारके लड़की जीतने वाले. Ludo game के नए रूल्स बनाये हैं इन् दोनों ने. इन्होने सिर्फ आने पाले की नहीं, दुसरते के पाले की गोटियां भी अपने घर के अंदर की है।
दुनिया इसे वीर ज़ारा का नाम देकर प्यार कह रही है, मैं इसे पाकिस्तान के खराब आर्थिक हालात कहूँगी. वो सिंगल्स जिनका उद्धार डेटिंग साइट्स नहीं कर पायीं, उन्हें Ludo app से एक नयी उम्मीद जगी है. सुनिए पूरा Open Letter मानसी के साथ सिर्फ Abp Live Podcasts पर