Monday Motivation एक scam है | Open Letter
एपिसोड डिस्क्रिप्शन
अमेरिका में $1.9 billion motivational speaking market है। इंडिया में भी बढ़ता जा रहा है।
और इसीलिए मुझे लगता है की अब मोटिवेशनल स्पीकिंग का भी कोर्स हमारे syllabus में add कर देना चाहिए
मंडे को सबसे ज़्यादा इसकी ज़रूरत महसूस होती है बस इसीलिए लेकर के आयी हूँ आज का open Letter
Dear Motivation,
मंडे मोटिवेशन एक बहुत बड़ा scam है scam ! चाहे जितने मोटिवेशनल स्पीकर्स के वीडियो देख लो लेकिन कोई भी मंडे को मोटिवेशन नहीं जगा सकता क्यूंकि हर दिन खूबसूरत नया होता है सिवाए मंडे के ! हर दिन हमारे लिए कुछ लेकर आता होगा सिवाए मंडे के जो सिर्फ और सिर्फ आलस लाता है ! मंडे कोई नया दिन नहीं बल्कि संडे के जाने का शोक मनाने का दिन है ऑफिशियली। ये सुनने के बाद मुझे एंटी-मोटिवेशनल स्पीकर घोषित किया जा सकता है लेकिन जो सच बोले वो एंटी ही कहलाता है अब ! एक तो हम सब कुछ अपने जीवन में बिगाड़ने के बाद किसी को तुम्हें ये ज्ञान देते हुए सुन रहे होते हैं की आपका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता ! मोटिवेशन is a scam क्यूंकि जब जब आप मोटी सैलरी की उम्मीद करते हो तब तब आपको मिलता है सिर्फ मोटिवेशन और बेहतर परफॉर्म करने का ! ज़िन्दगी की लम्बी रेस को मोटिवेशनल वीडियोस देख के नहीं आगे बढ़ाया जा सकता क्यूंकि आपकी ज़िन्दगी के struggles का मोटिवेशन आप खुद बनोगे या बनाओगे। सुनिए पूरा open letter मानसी के साथ सिर्फ abp Live Podcasts पर