National Science Day: क्या आप भी Science के साथ Toxic Relationship में हैं | Open Letter
एपिसोड डिस्क्रिप्शन
आज नेशनल साइंस डे है, साइंस नाम सुनते ही मुझे याद आते हैं मेरे जैसे वो लोग जिन्होंने 10th के बाद गलती से साइंस लिया था। हमारे जैसे वो लोग जिन्हें नहीं पता था की ये रिलेशनशिप विथ साइंस इतना टॉक्सिक हो जायेगा, कहाँ समझ आता है किसी भी रिश्ते की शुरुआत में कि साइंस और हम एक दूसरे के लिए नहीं बने हैं। साइंस रोग भी है और दवा भी। क्यूंकि जिस साइंस स्ट्रीम को लेने के बाद हमारे रातों कि नींद भी उड़ जाती है फिजिक्स का ऑप्टिक्स और आर्गेनिक केमिस्ट्री समझने में, उसका इलाज भी मेडिकल साइंस के पास ही होता है ! मैं ये आर्ट्स वालों को बताना चाहती हूँ कि साइंस स्ट्रीम स्टूडेंट्स के अंदर attitude नहीं होता है, वो इसीलिए बात ज़्यादा करना बंद कर देते हैं क्यूंकि साइंस लेने के बाद उन्हें समझ नहीं आता (कैसे कहे क्या है सितम). साइंस लेने के बाद एक बात आपको अपने दिमाग में बिठानी होगी कि देश में अच्छे दिन भले ही आ जाएं लेकिन आपके जीवन में नहीं आएंगे। सुनिए पूरा open letter मानसी के साथ abp live podcasts पर