(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
भारत में कोर्ट केस से भी ज़्यादा पेंडिंग हैं New Year Resolutions | Open Letter
एपिसोड डिस्क्रिप्शन
सोशल मीडिया पे कल से इसी की बहार है , जब तक ये हमारी ज़िन्दगी से बाहर नहीं है ! New Year Resolutions। चाँद सेकंड के इस मेहमान के नाम लेकर के आ गयी हूँ आज का ओपन लेटर सिर्फ Abp Live Podcasts पर
Dear New Year Resolutions ,
New Year Resolutions का चलन 5००० साल पुराना है। मेसोपोटामिया की सभ्यता चली गयी मगर अपने शुरू किये गए इस चलन को हमारे माथे छोड़ गयी। कुछ लोग ये decide करते हैं की कम से कम एक महीना तो फॉलो करें इन्हें, और कुछ हमारे जैसे होते हैं साल के दूसरे दिन भूल गए की कल New year resolution लिया क्या था? कुछ लोगों का तो प्यार भी New year resolutions की तरह होता है , अरे हाँ सच्ची, casual promises to myself that i am under no legal obligation to fulfill
गलती मेरी नहीं है , मैंने सुबह जल्दी उठने का पहला New Year Resolutions पूरा किया। लेकिन एक्सरसाइज करने के दुसरे New Year Resolutions को पूरा करने के बीच में सुबह सुबह कोहरा आ गया तो क्या करें ! फ्लो बनने से पहले ही टूट गया, ककी तुम कितनी भी कोशिश कर लो bunny, New Year Resolutions कभी पूरे नहीं होंगे ! फिर भी अगर ये New Year Resolutions का त्यौहार तुमको मनाना ही है तो New Year Resolution, New Year Resolutions को फॉलो करने का लो भाई ! साल २०२३ में मैंने साल २०२० , २१ , २२ के New Year Resolutions को पूरा करने का New Year Resolutions लिया है। क्यूंकि हमारे New Year Resolutions तो भारत में पेंडिंग कोर्ट केस से भी ज़्यादा पेंडिंग हैं ! सुनिए पूरा ओपन लेटर मानसी के साथ सिर्फ Abp live Podcasts पर