Open letter to Company |अब HP ने 6000 Layoff's का लिया फैसला
एपिसोड डिस्क्रिप्शन
ट्विटर, गूगल और मेटा के बाद अब अमेरिकी की दिग्गज प्रौद्योगिकी कंपनी हेवलेट-पैकार्ड (HP) भी छंटनी की तैयारी कर रही है. कंपनी की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक आने वाले कुछ सालों में कंपनी अपने कर्मचारियों में से 6,000 को जॉब से निकालने वाली है. HP के मुताबिक जॉब में यह कटौती कंपनी के ग्लोबल वर्कफोर्स का लगभग 12% है. ट्विटर, अमेज़न , मेटा के बाद अब HP ने भी एम्प्लाइज को टाटा बाई बाई कहने का डिसिशन ले लिया है। फिलहाल मैं hi बोल देती हूँ।।। हेलो जी मैं मानसी हूँ आपके साथ अबप लाइव पोडकास्टस पर लेकर के ओपन लेटर।।।
डिअर कंपनी ,
वो कंपनी जो रिसेशन आने पे एम्प्लाइज को ऐसे निकाल देती हैं , जैसे दूध में से मखही।। ये मख्हियाँ वही होती हैं जिनसे आपने ये कहा होता है we are the best place to work। सच बताऊं।। ये layoff शब्द जब सुना।। बड़ा फैंसी सा लगा।। गूगल सर्च किया मीनिंग, तो मुँह से यही निकला layoff शब्द के लिए की, तुम मुझे भूल जाओ ये भले ही नहीं हो सकता लेकिन मैं तुम्हे भूल जाऊँ ये होके रहेगा ! मेरी ज़िन्दगी से उतनी दूर रहना जितनी दूर हम सबकी जीभ और नाक रहती है ! नहीं हम अनन्या पांडेय जितने टैलेंटेड नहीं है यार। डिअर कंपनी , हम बस इतने टैलेंटेड हैं की हमने ट्विटर , मेटा , अमेज़न , hp जैसी बड़ी बड़ी कंपनी में नौकरी पाने के लिए कभी कॉलेज लाइफ तक में गर्लफ्रेंड न बनाई। आइटम सांग्स को भी कानों से देखते थे ! सर्दी में स्वेटर और चाय को ही हमसफ़र बनाया कोज़ी फील के लिए। मगर तुमने क्या किया ? सुनिए मानसी के साथ ABP Live Podcasts पर Open Letter