
Open Letter To "IRCTC ki Disha" : क्यों निकलता है Waiting में Online टिकट ?
एपिसोड डिस्क्रिप्शन
Dear दिशा,
वैसे तो तुम हमारी हेल्प के लिए हो पर मुझको लगता है की तुमको हेल्प की जरुरत है, तुम्हारे थ्रू ट्रेन का तत्काल टिकट बुक करना उतना ही रिस्की है जितना इस मौसम में बिन जैकेट के निकलना। कभी कभी तो मुझे लगता है की तुम सच में एक लड़की हो जिसे काम के बीच किसी न किसी शॉपिंग का ऑफर दिख जाता है और हमारे टिकट वेटिंग में बुक हो जाता है ! वैसे तो तुम अपने नाम से इतनी सरकारी नहीं लगती लेकिन तुम्हारा काम 16 आने सरकारी होता जा रहा है ! रिश्तों में लड़ाई होती है लेकिन प्लीज dont ever break up with irctc
पिछले २ बार से तुम मेरा टिकट तत्काल वेटिंग में बुक कर रही हो, उसी से समझ गयी थी की क्यों तुम्हारा otp टाइम से भेजने में मन नहीं लग रहा है ? पहले तो मुझे बहुत गुस्सा आया और मैंने बोला की अभी ये दिशा की जगह दक्ष होता तो कभी मेरा टिकट वेटिंग में बुक नहीं करता ! पर irctc ठहरा सरकारी, और जब तक sarkar same सेक्स मैरिज legalize नहीं करेगी तब तक कैसे बगावत करे ! सो, दक्ष नहीं दिशा के सहारे ही हमको रहना पड़ेगा !
सो प्लीज दिशा हमारे ट्रेवल प्लान की दिशा और हमारी दशा को मत बदलो!
सुनिए पूरा ओपन लेटर मानसी के साथ सिर्फ अबप लाइव पोडकास्टस पर
टॉप हेडलाइंस
ट्रेंडिंग न्यूज
