Open Letter to रईसी: शादी में रिश्तेदारों के साथ जाने के लिए कपल ने बुक की पूरी फ्लाइट | Open Letter
एपिसोड डिस्क्रिप्शन
एक डेस्टिनेशन वेडिंग में एक जोड़े ने अपने परिवार और रिश्तेदारों के साथ उड़ान भरने के लिए पूरी फ्लाइट बुक कर ली. इंस्टाग्राम यूजर श्रेया शाह द्वारा शेयर किए गए वीडियो में यूजर का कहना है कि उसने अपनी बहन की शादी के लिए पूरी फ्लाइट बुक कर ली. पूरी फ्लाइट बुक कर सारे रिश्तेदार को लेकर गए। हमने पूरा साल बर्बाद कर दिया अभी तक तो बुरा भी नहीं लगा था। लेकिन इस हादसे को सुनने के बाद बहुत डिप्रेशन वाली फीलिंग आ रही है दोस्तों। इसलिए लेकर के आयी हूँ आज का ओपन लेटर रईसी के नाम !
डिअर रईसी,
गुमशुदा........पहले मैंने इस गुमशुदा शब्द के इस्तेमाल के बारे में ही सोचा था। रईसी के लिए। फिर ख़याल आया, एक सेकंड, मैं तो पिछले जन्म से ही गरीब चली आ रही हूँ ! मेरा और रईसी का रिश्ता कुछ ऐसा है की हम साल की शुरुआत में साल के अंत के लिए फ्लाइट की टिकट बुक करते हैं। हमें तत्काल टिकट चार्जेज देने में गरीबी महसूस होने लगती है। पूरी फ्लाइट रिश्तेदारों के लिए बुक करने का दिल तो नहीं होता किसी के पास, सुनो ये सच में रईस हैं, क्यूंकि इनके पास बूता था ऐसा करने का ! फूफाजी ने फिर भी प्लेन में बैठ के कहा होगा ..मंगल गृह तो दिख ही नहीं रहा. रईस के नाम पर मैंने सिर्फ फिल्म देखी है ! रईसी और हमारा रिश्ता बिलकुल उर्वशी और ऋषभ पंत जैसा है। कोई रिश्ता ही नहीं। बस खुद ही ऋषभ अब्ब्ब्ब रईसी के पीछे पड़े रहते हैं ! रईस वो होते हैं जिनके चिप्स के पैकेट में भी चिप्स होते हैं , हवा हमारे हिस्से होती है। हम में और रईस में बस इतना फर्क है की हम सर्दियों में संतरा खाते हैं और रईस पोमेलो खाते हैं ! और अगर इस शब्द को तुमको गूगल करना पड़ रहा है तब तो रईसों का शब्द है वो। क्यूंकि हमें अंग्रेजी आती है लेकिन रईसों को इंग्लिश आती है ! सुनिए पूरा open letter सिर्फ ABP LIVE PODCASTS पर मानसी के साथ .