(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
बिज़नेस क्लास में आजकल थर्ड क्लास लोग चलने लगे हैं | Open Letter
एपिसोड डिस्क्रिप्शन
सपना था मेरा की एक दिन इतने पैसे कमाऊं की बिज़नेस क्लास की टिकट खरीद के हवाई जहाज़ में जाऊँ। लेकिन मेरा ये सपना टूट गया है और इसका इल्ज़ाम जाता है एयर इंडिया के मत्थे! क्यों क्या कैसे सब बताउंगी आज के ओपन लेटर में सिर्फ Abp Live Podcasts पर
हेलो मैं मानसी हूँ आपके साथ।
डिअर एयर इंडिया,
प्राइवेटाइजेशन के बाद ऐसा होता है पता नहीं था। बिज़नेस क्लास में आजकल थर्ड क्लास लोग चलने लगे हैं, तभी बिज़नेस क्लास में ट्रेवल कर रहे एक ना-मर्द ने नशे की हालत में एक महिला के ऊपर urinate किया ! मर्द बोलती तो मेरी ज़िन्दगी में शामिल कुछ अच्छे पुरुषों की बेइज़त्ती होती ! so obviously he is not a man !
ये actually इंसान भी नहीं है, गाय का गोबर भी कंडे में या गोवर्धन में काम आ जाता है पर ये वो shit है जिसे लोग आजकल सोशल मीडिया पे पोस्ट करते हैं, केवल हानिकारक। इनक्रेडिबल इंडिया में इनक्रेडिबल क्रू मेंबर्स जिन्होंने इस शक़्स को घर तक जाने दिया ! इतना तो हमारे यहां कोहरे में भारतीय रेल लेट नहीं हुई जितना एयर इंडिया वालों की एक्शन लेने की प्रक्रिया लेट हो गयी। डेढ़ महीने बाद ! सिर्फ ३० दिन के लिए नो फ्लाई लिस्ट में डालने की जगह परमानेंटली डालना था, एयर इंडिया वालों को भारतीय मम्मियों से मिलना चाहिए जो सज़ा बहुत अच्छी देती हैं, मैं टीवी ज़्यादा देखती थी तो डिश काट दी जाती थी , फ़ोन रिचार्ज के पैसे नहीं देती गलती पे , एकदम भूत उतर जाता किसी भी चीज़ का ! इस हादसे के बाद मुझे अपनी खराब किस्मत से अब कोई नाराज़गी नहीं है , क्यूंकि एयर इंडिया की किस्मत से ज़्यादा खराब किसी की नहीं जो प्राइवेटाइजेशन से पहले बेचारी थी और अब छोड़ो क्या कहें ! इस हादसे के बाद आखिर में बस इतना कहूँगी की रे बैन का चश्मा आपके पास हो या न हो लेकिन शर्म का चश्मा ज़रूर होना चाहिए !