Delhi Jama Masjid में क्यों हुई महिलाओं की एंट्री Ban | Open Letter to Ban
एपिसोड डिस्क्रिप्शन
जामा मस्जिद दिल्ली में कल जमा मस्जिद की मैनेजमेंट ने अकेले आने वाली महिलाओं की एंट्री बैन कर दी थी। जिससे महिला संगठन काफी आहात हो गए थे और शाम तक ये बैन हटा भी लिया गया था। लेकिन Delhi Jama Masjid में क्यों हुई महिलाओं की एंट्री बैन?
मैं मानसी हूँ आपके साथ ABP LIVE PODCAST पर लेकर के आज का Open Letter
Dear Ban ,
तीन अक्षर के हो बस और खेलते हो दुनिया की 4 बिलियन महिलाओं से !
सरकार ने रोज़गार मेला लगाया तो था अभी।। अब तो unemployment रेट भी हमारा नाइन पॉइंट आठ से सेवन पॉइंट टू हो गया तो फिर ये कौन लोग हैं जिनके पास लड़कियों पे कौनसा ban लगाएं डिस्कशन करने के अलावा कोई काम धाम नहीं ? वैसे तो लड़कियों के जमा मस्जिद में जाने का ban आजतक का सबसे छोटा ban होगा, शाम तक ही हटा लिया गया। लगाया तो ban हमारी ही भलाई के लिए था की कहीं हमारे साथ कुछ उंच नीच न हो जाए, लेकिन मुझे लगता है की ये ban उन लोगों की सोचने की क्षमता पर लगाना चाहिए जिनके दिमाग में इस तरीके के ख़याल आते हैं ! अब तो तुम्हें हटा लिया गया है , लेकिन जिस सोच पर हमारा समाज चलता है मुझे उम्मीद है की हम लड़कियों की ज़िन्दगी में तुम्हारी वापसी किसी न किसी नए रूप में ज़रूर होगी क्यूंकि एक लड़की की ज़िन्दगी बिना ban के अधूरी होती है।
दो अक्षर का होता है एक शब्द जिसे कहते हैं हक़ , इसे हमपे ज़माना सोचना भी छोड़ दो !
सुनिए इस पूरे ओपन लेटर को सिर्फ पर मानसी के साथ और अपनी राय भी ज़रूर दीजियेगा।