कैसा रहेगा ये सप्ताह आपके लिए जानिए सभी 12 राशियों का साप्ताहिक राशिफल |19th - 25th June | Astrovaani
एपिसोड डिस्क्रिप्शन
कैसा रहेगा ये सप्ताह आपके लिए जानिए साप्ताहिक राशिफल चेतना के साथ Astrovaani में सिर्फ ABP Live Podcasts पर
मेष राशि (Aries)
इस सप्ताह आपको अपनी सेहत पर खूब ध्यान देने की ज़रुरत है. आपका कोई तकनीक से जुड़ा उपकरण लेने का योग बन रहा है. मानसिक तनाव में किसी कारण से वृद्धि हो सकती है जिससे आपको बचने की ज़रुरत है. इस सप्ताह आपको संतान की तरफ से बहुत ही शुभ समाचार मिल सकता है जिससे की आपके घर में ख़ुशी आ सकती है. छात्रों के लिए कुछ विषयों को समझने में इस बार थोड़ी ज़्यादा मेहनत करनी पड़ेगी.
वृषभ राशि (Tauras)
सप्ताह के मध्य में सुख सुविधाओं की खरीदारी आप कर सकते है जिससे की आपको लाभ होगा. व्यापारियों के लिए ये सप्ताह बहुत ही अच्छा जाने वाला है जिससे की आपको लाभ होगा. इस दौरान भूमि-भवन और पैतृक संपत्ति से जुड़े मामले आपकी परेशानी का बड़ा कारण बन सकते हैं. प्रेम संबंध प्रगाढ़ होंगे और लव पार्टनर के साथ आनंदपूर्वक समय बिताने के अवसर प्राप्त होंगे. दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा. कुछ आर्थिक समस्याओ का सामना आपको करना पड़ सकता है. सप्ताह के दूसरे भाग में कोई भी फैसला बहुत ही सोच समझकर लें.
मिथुन राशि (Gemini)
कम प्रयासों के बाद भी जीवन में सफलता मिलेगी आपको. आय में वृद्धि होगी आपकी जिससे की आपको बहुत लाभ होगा. धन की आवक अच्छी बनी रहेगी जिससे की आर्थिक स्तिथि में सुधार होगा. शुक्र एवं शनिवार मित्रों से मुलाकात होगी. वाहन सुख की प्राप्ति. शनिवार शाम को मन उदास रह सकता है. छात्रों को भरपूर सफलता मिलेगी इस बार. साथ ही आप पर कई शुभ ग्रहों का प्रभाव भी, आपको अच्छे परिणाम देने का कार्य करेगा. साथ ही इस सप्ताह आपको इस बात को समझने में भी मदद मिलेगी कि, अपने परिवार की भलाई के लिए आपको लगातार मेहनत करनी होगी.
कर्क राशि (Cancer)
आपका स्वास्थ्य बहुत ही अच्छा रहेगा इस बार. व्यय की अधिकता एवं तनाव बना रहेगा. कार्यों में विलंब होगा एवं सहयोग प्राप्त नहीं होगा. सीनियर अधिकारी बेवजह परेशान कर सकते हैं. वाहन संबंधी समस्याएं आ सकती हैं. मानसिक तनाव से मुक्ति मिलेगी इस बार जो की बहुत ही फायदेमंद ही साबित होगी. इस सप्ताह मुमकिन है कि आप जिस परीक्षा के लिए पूर्व से दोगुनी मेहनत कर रहे थे, उसमे आपको इच्छानुसार परिणाम न मिल सकें.
सिंह राशि (Leo)
सप्ताह का आरम्भ बहुत ही अच्छा और सुखद होगा जिसके कारण आपको बहुत लाभ होगा. प्रतिष्ठित लोगों से मुलाकात हो सकती है. मंगल और बुधवार आपके लिए चिंताजनक रहेंगे. तनाव अधिक होगा एवं कार्य भी समय पर नहीं हो पाएंगे. आपका व्यय भी अधिक होगा. पारिवारिक जीवन में कुछ तनाव की स्तिथि हो सकती है जिससे की आपको तनाव हो सकता है लेकिन सप्ताह का अंत होते होते चीज़ें अपने आप ठीक होने लगेंगी. आर्थिक स्तिथि भी आपकी कमज़ोर हो सकती है इस बार जो की आपके अच्छे संकेत नहीं है.
कन्या राशि (Virgo)
ये समय आपको अपने लिए निकालना चाहिए जो की आपको लाभ देगा अगर आप अपने मन की करेंगे तो. सरकारी क्षेत्र से जुड़े लोगो को फायदा भी हो सकता है इस सप्ताह के दौरान. आपकी चंद्र राशि में बुध दसवें भाव में मौजूद हैं और विशेष रूप से इस सप्ताह का समय, छात्रों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. घर से कहीं बाहर जाने का मन हो सकता है इस सप्ताह. कुछ लोगो के व्यवहार में आपको फर्क दिख सकता है इस सप्ताह के दौरान जिनके आप दिल से बहुत ही करीब है. पिता से सहयोग प्राप्त होगा.
तुला राशि (Libra)
तुला राशि वालो के लिए ये समय बहुत अच्छा रहेगा. आपको बहुत ही लाभ और मुनाफा हो सकता है इस बार जो की आपके लिए अच्छा साबित होगा. आर्थिक आधार बहुत अच्छा बना रहेगा इस बार. इस सप्ताह किसी कारणवश आपको, अचानक यात्रा पर जाना पड़ सकता है. ये यात्रा आपके लिए बहुत ज्यादा थकावट भरी साबित होगी. इस सप्ताह अपने निजी जीवन में स्थितियों के सामान्य होने से, आपका मन पढ़ाई-लिखाई के कामों में लगेगा.
वृश्चिक राशि (Scorpio)
इस दौरान स्वास्थ्य में अच्छे परिवर्तन देखने को मिलेंगे जो की आपको बहुत लाभ देंगे इस बार. हालांकि आपकी आमदनी में लगातार वृद्धि होने से, आपके जीवन में इन ख़र्चों का प्रभाव नहीं दिखाई देगा और आप अपनी सुख-सुविधाओं पर भी कुछ खर्चा कर सकेंगे. इसलिए आय और व्यय के बीच संतुलन बनाए रखना, आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है. पूर्व के समय में आपको जो अवसर नहीं प्राप्त हुए, वो इस हफ्ते मिल सकते हैं.
धनु राशि (Sagittarius)
आपकी सेहत का आपको ख़ास ख्याल रखने की ज़रुरत है. अपने लक्ष्यों की प्राप्ति होगी इस बार आपको. मन आपका उदास रहेगा इस बार और विरोधी प्रबल होंगे. तनाव उत्पन्न हो सकता है आपके जीवन में जिससे आपको खुद ही संभालना होगा इस बार. इस दौरान आपको लोगों को दिए पुराने कर्ज़ वापिस मिल सकते हैं, या ये भी संभावना है की आप इस समय अपनी किसी नयी परियोजना पर लगाने के लिए कुछ धन अर्जित कर सकते हैं.
मकर राशि (Capricorn)
कुछ नयी वस्तुएं आप खरीद सकते है इस बार. इस सप्ताह स्वास्थ्य को लेकर आपको, चुनौतियों का सामना नहीं करना पड़ेगा. इसलिए योग, व्यायाम को नियमित रूप से अपनाए और अच्छी सेहत का आनंद लें. आपकी यात्राएं बहुत अच्छी और सुखद रहेगी इस बार. आपकी राशि के लोगों को इस हफ्ते शिक्षा के क्षेत्र में सफलता अर्जित करने के लिए, अपने लक्ष्यों के प्रति प्रतिबद्ध होने की जरुरत होगी. अन्यथा आपकी पूर्व की सारी मेहनत पर पानी फिर सकता है. इसलिए अपने लक्ष्यों का ही सोचते हुए, इस समय कोई भी कदम उठाए.
उपाय- शनिवार के दिन शनि ग्रह के लिए यज्ञ-हवन करें.
कुंभ राशि (Aquarius)
अपनी सेहत का भरपूर ध्यान रखे इस बार जो की बहुत ही ज़रूरी है. इस हफ्ते घर-परिवार में बच्चे, आपके सामने ही किसी तीसरे या बाहरी सदस्य को अपमानित करते या उनके साथ अमर्यादित व्यवहार करते दिखाई देंगे. आर्थिक जीवन सामान्य से बेहतर होगा इस बार जो की आपको लाभ ही देकर जायेगा. इस समय आपका मन पढ़ाई में अधिक लगेगा, जिससे आप अपना प्रदर्शन अच्छा कर अपने शिक्षकों का दिल जीत पाने में सफल होंगे.
मीन राशि (Pisces)
इस दौरान कोई भी निवेश करना है तो सोच समझ के करना होगा. सप्ताह के आरंभ में कार्य सामान्य रूप से चलेंगे और आपकी विरोधी भी सक्रिय रहेंगे एवं विवादों से बात बिगड सकती है. इस सप्ताह आपके खर्चे बढ़ेंगे. मंगलवार से कार्यों में तेजी आएगी एवं धन की आवक भी बुधवार से अच्छी बनीं रहेगी. आने वाला सप्ताह मिले-जुले प्रभाव लेकर आएगा. इस राशिफल के अनुसार आप भी आगे की योजनाएं तय कर सकते हैं.