मेष से मीन तक जानिए सभी 12 राशियों का साप्ताहिक राशिफल | 22-28 May | Astrovaani
एपिसोड डिस्क्रिप्शन
मई का ये सप्ताह को सारे लोगों के लिए FAMILY TIME यानि की परिवार के साथ एक अच्छा समय ला रहा है । पुराने PROJECTS पर कई लोगों की मेहनत बेकार हो सकती है । आइये अब देखते हैं की क्या ला रहा है May का ये सप्ताह आपकी राशि के लिए इस साप्ताहिक राशिफल में चेतना के साथ सिर्फ Abp Live Podcasts पर
मेष राशि (Aries)-
सप्ताह की शुरुआत में अचानक से आने वाली कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. पेट्रक संपत्ति की प्राप्ति में अड़चनें आ सकती हैं. प्रॉपर्टी के विवाद के लिए कोर्ट-कचहरी के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं. बिजनेसमैन लिए यह सप्ताह अप्स और डाउन लिए रहेगा. पूर्व में निवेश किए गए धन से खासा लाभ होगा तो वहीं मार्केट में फंसा धन आपकी चिंता का बड़ा कारण बनेगा. जोखिम भरे निवेश करने से बचें.
वृषभ राशि (Taurus)-
सप्ताह की शुरुआत में थोड़े सा फायदा देखने से ज्यादा भविष्य में होने वाले नुकसान के बारे में सोचना चाहिए. कार्यक्षेत्र में उन लोगों से खूब सावधान रहें जो आपके काम में अक्सर अड़चन डालने की फिराक में लगे रहते हैं. बिजनेसमैन को कोई भी बिग डिक करने से पहले एक बार किसी विशेषज्ञ या फिर अपने शुभचिंतकों की सलाह लेना न भूलें. पार्टनरशिप में बिजनेस करने वालों के लिए यह समय बिल्कुल अच्छा नहीं है. बिजनेस पार्टनर के साथ वैचारिक मतभेद हो सकते हैं. मिड वीक में संतान से जुड़ी कोई चिंता आपकी परेशानी का बड़ा कारण बनेगी.
मिथुन राशि (Gemini)-
सप्ताह की शुरुआत में कोई भी बड़ा फैसला लेते समय दिल और दिमाग के बीच संतुलन बनाए रखना होगा. दबाव में आकर या फिर भावना में बहकर किसी से कोई भी वादा न करें. धन के लेन-देन करते समय भी खूब सावधानी बरतें, अन्यथा आपको आर्थिक हानि हो सकती है. बेवजह की भागदौड़ और फिजूलखर्ची बढ़ेगी. बने-बनाए काम में आने वाली अड़चन से मन थोड़ा खिन्न रहेगा. लेकिन फैमिली का पूरा सपोर्ट मिलेगा.
मिथुन राशि (Gemini)-
सप्ताह की शुरुआत में कोई भी बड़ा फैसला लेते समय दिल और दिमाग के बीच संतुलन बनाए रखना होगा. दबाव में आकर या फिर भावना में बहकर किसी से कोई भी वादा न करें. धन के लेन-देन करते समय भी खूब सावधानी बरतें, अन्यथा आपको आर्थिक हानि हो सकती है. बेवजह की भागदौड़ और फिजूलखर्ची बढ़ेगी. बने-बनाए काम में आने वाली अड़चन से मन थोड़ा खिन्न रहेगा. लेकिन फैमिली का पूरा सपोर्ट मिलेगा.
कर्क राशि (Cancer)-
सप्ताह की शुरुआत शुभता और सौभाग्य को लिए हुए है. बिजनेसमैन को बिजनेस में खासा लाभ होगा. आय के नए स्रोत बनेंगे. लग्जरी लाइफ से जुड़ी चीजों पर धन खर्च होगा. पॉलिटिक्स से जुड़े लोगों को बहुप्रतीक्षित पद या जिम्मेदारी मिल सकती है, जिससे समाज में उनका मान-सम्मान बढ़ेगा. जनरल और कंपीटीटिव एग्जाम की प्रिपरेशन कर रहे स्टूडेंट्स या फिर विदेश में करियर तलाश रहे लोगों के लिए बेहद शुभ रहने वाला है. उन्हें कोई खुशखबरी मिल सकती है. ऑफिशियल ट्रेवलिंग शुभफलदायी साबित हो सकती है. प्रॉपर्टी से जुड़े विवाद दूर होंगे.
सिंह राशि (Leo)-
सप्ताह की शुरुआत अनुकूल फल देने वाला रहेगा. आपकी यश और प्रतिष्ठा बढ़ेगी. सीनियर्स आपके वर्क की तारीफ करेंगे. इस दौरान फैमिली रिलेटेड डिसीजन को लेते समय पेरेंट्स का उत्तम सहयोग प्राप्त होगा. जॉब सर्चर को मनचाहा जॉब प्राप्त होगा. आप लंबे समय से प्रॉपर्टी या वाहन लेने की सोच रहे थे तो आपकी यह चाहत पूरी हो सकती है. अविवाहित लोगों का विवाह तय हो सकता है.
कन्या राशि (Virgo)-
सप्ताह की शुरुआत काफी आपाधापी भरी रहेगी. वर्कर्स पर कामकाज के सिलसिले में अचानक किसी लंबी दूरी की यात्रा पर निकलना पड़ सकता है. यात्रा थकान भरी और उम्मीद से कम फल देने वाली साबित होगी. बिजनेस से जुड़े लोगों को कई छोटे-छोटे लेकिन इंपोर्टेंट वर्क कंप्लीट होने से आपको सुकून मिलेगा. मिड वीक में अचानक से कुछ बड़े खर्च आने से आपका बजट गड़बड़ा सकता है. घर की रेनोवेशन या फिर सुख-सुविधा से जुड़ी किसी अन्य जरूरत को पूरा करने के लिए आपको जेब से अधिक धन खर्च करना पड़ सकता है.
तुला राशि (Libra)-
सप्ताह की शुरुआत में अपना काम दूसरों के भरोसे छोड़ने से बचना होगा, अन्यथा हाथ आई सफलता आपसे दूर हो सकती हैं. वीक की स्टार्टिंग में आपको सेहत और शत्रु दोनों से ही बचने की बहुत जरूरत रहेगी. मौसमी बीमारी के शिकार हो सकते हैं, वहीं आपके शत्रु भी आपके कामकाज में बाधा डालने की कोशिश कर सकते हैं. धन के लेन-देन में सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है. मिड वीक में बिजनेस से जुड़े लोगों को बिजनेस में धन लाभ तो होगा ही साथ ही खर्च की अधिकता भी उससे कहीं ज्यादा रहेगी. किसी धार्मिक या मनोरंजक स्थल की यात्रा के योग बनेंगे.
वृश्चिक राशि (Scorpio)-
सप्ताह की शुरुआत मिक्स रहने वाली है. लंबे समय से रुका हुआ धन प्राप्त होगा. आय के अतिरिक्त स्त्रोत बनेंगे. सेहत की दृष्टि से आपके लिए अच्छा नहीं कहा जा सकता है. मौसमी या पुरानी बीमारी के उभरने के कारण आपको शारीरिक और मानसिक कष्ट मिल सकता है. घरेलू विवाद उभरने और पेरेंट्स से अपेक्षित सहयोग न मिलने के कारण मन परेशान रहेगा. ऑफिस में भी कामकाज का दबाव बना रहेगा. हालांकि इन सभी परिस्थितियों के बीच आपके संगी-साथी आपके साथ हर समय मदद के लिए बने रहेंगे.
धनु राशि (Sagittarius)-
सप्ताह की शुरुआत में आलस्य और अभिमान से बचने की बहुत जरूरत रहेगी. कार्यक्षेत्र में अपने काम को समय पर और बेहतर तरीके से पूरा करने के लिए अपनी जी जान लगानी पड़ेगी. जिससे ही मनचाही सफलता मिलेगी. मानसिक तनाव एवं उलझनों के बावजूद आपको धन लाभ के कई अवसर प्राप्त होंगे, लेकिन समय रहते ही आपको उनका फायदा उठाना होगा. यह सप्ताह व्यवसाय में मनचाहा लाभ और कारोबार में विस्तार को बढ़ाने वाली साबित होगा.
मकर राशि (Capricorn)-
सप्ताह की शुरुआत में अपने विवेक और बुद्धि के बल पर किसी बड़ी समस्या का समाधान खोजने में कामयाब होंगे, जिसके चलते उनकी घर-परिवार में धाक बढ़ेगी और सभी उनके उचित फैसले की सराहना करते नजर आएंगे. कार्यक्षेत्र में सीनियर और जूनियर दोनों का सहयोग मिलता नजर आएगा. जनरल और कंपीटीटिव एग्जाम की तैयारी में जुटे स्टूडेंट्स को कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है. मिड वीक में आपका कोई करीबी व्यक्ति की आपका विरोध करता हुआ या फिर आपको नुकसान पहुंचाने की कोशिश करता नजर आएगा. जिसके चलते आपको मानसिक और भावनात्मक कष्ट पहुंचेगा.
कुंभ राशि (Aquarius)-
सप्ताह की शुरुआत में आपकी आय कम और खर्चे ज्यादा रहेंगे, जिसके चलते इन्हें आर्थिक कष्ट उठाना पड़ सकता है. प्रॉपर्टी से जुड़े विवाद के चक्कर में व्यर्थ की भागदौड़ और फिजूलखर्ची बढ़ेगी. मौसमी बीमारी के चलते शारीरिक कष्ट होने की आशंका भी बनी रहेगी. यदि आप पार्टनरशिप में कारोबार करते हैं तो धन संबंधी सभी चीजों को Clear करके आगे बढ़ना बेहतर रहेगा.
मीन राशि (Pisces)-
किसी के साथ हंसी-मजाक करते समय इस बात का पूरा ख्याल रखना होगा कि वह किसी के अपमान का कारण न बन जाए. कार्यक्षेत्र में कामकाज का अतिरिक्त बोझ आपके सिर पर आ सकता है. इससे निपटने के लिए अतिरिक्त परिश्रम और प्रयास की जरूरत रहेगी. जॉब की तलाश करने वालों को अभी और प्रयास जारी रखने होंगे. व्यवसाय का विस्तार करने की सोच रहे हैं, तो आपको ऐसा निर्णय लेने से पहले मार्केट की स्थिति का आंकलन और अपने शुभचिंतकों से बात जरूर करना चाहिए.