(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Weekly Horoscope: मिथुन, सिंह, तुला राशि वाले न करें ये काम, सभी 12 राशियों का जानें साप्ताहिक राशिफल | Astrovaani
एपिसोड डिस्क्रिप्शन
Weekly Horoscope, Weekly Rashifal 12 September to 18 September 2022: राशिफल की दृष्टि से इस सप्ताह कुछ राशि वालों को सचेत रहने की जरूरत है. नहीं तो हानि भी उठानी पड़ सकती है. नया सप्ताह ज्योतिषीय आंकलन के अनुसार सभी राशियों के लिए महत्वपूर्ण है. इस सप्ताह किन बातों का ध्यान रखना है, आइए जानते हैं साप्ताहिक राशिफल (Weekly Horoscope)-
मेष राशि (Aries)-
यह सप्ताह आपको खुशियां देने वाला सप्ताह रहेगा. लव लाइफ में रोमांस में जो कमी महसूस हो रही थी, वह दूर होगी और एक दूसरे को और अच्छा टाइम दे पाएंगे. रिलेशनशिप में समस्याओं में कमी आएगी. शादीशुदा लोगों का जीवन भी अच्छा रहेगा, इन्कम बढ़ेगी और सैलरी में इंक्रीमेंट हो सकता है, जिससे मन में खुशी आएगी. नौकरी में बदलाव के योग भी चल रहे हैं. नई नौकरी की तलाश में जुटे रहें सफलता मिल जाएगी. बिजनेस में आपके लिए यह सप्ताह उन्नति दायक साबित होगा. परिवार के लोगों का स्पोर्ट आपके साथ रहने वाला है, जो हर काम में आगे बढ़कर आपकी मदद करेंगे. आपकी सेहत में सुधार होगा और आप ज्यादा अच्छा महसूस करेंगे. विद्यार्थी वर्ग को पढ़ाई में सरलता से अध्ययन करने का मौका मिलेगा.
वृषभ राशि (Taurus)-
वृषभ राशि के जातकों के लिए इस सप्ताह की शुरुआत अच्छी रहेगी. परिवार के बुजुर्गों खासकर आपके माता पिता का आशीर्वाद आपके साथ रहेगा और उससे आपके काम जो अटक रहे थे, वह भी बनने लगेंगे, उनकी सेवा करने में कोई भी कोताही ना बरतें, क्योंकि यह आपका दायित्व भी है. पारिवारिक जीवन में सुख और शांति का अनुभव होगा. घर वालों के लिए कुछ नई खरीदारी की प्लानिंग कर सकते हैं. यदि किसी गाड़ी को खरीदने की प्लानिंग है, तो अभी थोड़े से समय रुक जाएं. अगले महीने गाड़ी खरीदना ज्यादा लाभदायक रहेगा. विद्यार्थी वर्ग को पढ़ाई में अपनी कुशलता का लाभ मिलेगा और अच्छे नतीजे मिलेंगे. लव लाइफ में रोमांस होगा और मैरिड लाइफ में भी एक दूसरे के लिए प्यार बढ़ेगा. अच्छा टाइम बिताएंगे, इन्कम में बढ़ोतरी होगी. आपका सेल्फ कॉन्फिडेंस बढ़ेगा. विदेश यात्रा के लिए कोशिश कर सकते हैं.
मिथुन राशि (Gemini)-
सप्ताह की शुरुआत में अपने मित्रों का साथ मिलेगा वह भी किसी काम में आपकी बहुत ज्यादा मदद करेंगे और ना केवल मदद करेंगे बल्कि आपका ध्यान भी किसी खास दिशा में केंद्रित करेंगे. ट्रेवलिंग करने के लिए यह सप्ताह ज्यादा अच्छा नहीं है, इसलिए ट्रैवलिंग से बचने की कोशिश करें और अगर ट्रैवलिंग करनी जरूरी हो, तो किसी को साथ लेकर जाएं. गवर्नमेंट सेक्टर से अच्छा बेनिफिट मिलने के योग बनेंगे. आप कोई अच्छी इन्वेस्टमेंट करना चाहे, तो इस सप्ताह कर सकते हैं. ऑफिस के लोग आपको पूरी तरह से सपोर्ट करेंगे और आपके आसपास का माहौल भी पॉजिटिव रहेगा, जो आपकी परफॉर्मेंस को इंप्रूव करेगा. घर के लिए कोई प्रॉपर्टी फाइनल कर सकते हैं. आपकी लव लाइफ में इंप्रूवमेंट होगा और लवर के सामने शादी की बातचीत भी आगे बढ़ाएंगे, अपने रिश्ते को लेकर सजग रहें और किसी को भी आपके रिश्ते में बीच में ना आने दे. शादीशुदा लोग गृहस्थ जीवन को पूरा समय देंगे, तो समय अच्छा गुजरेगा. सेहत में सुधार होगा
कर्क राशि (Cancer)-
सप्ताह की शुरुआत बढ़िया रहेगी. आपका सेल्फ कॉन्फिडेंस इतना हाई होगा कि हर काम को जल्दी जल्दी पूरा कर लेंगे और अपनी एनर्जी बचाकर कुछ क्रिएटिव काम भी करेंगे. इन्कम में बढ़ोतरी होगी और आपकी आर्थिक स्थिति भी पहले से और अच्छी हो जाएगी. आपके बैंक बैलेंस बढ़ने के योग बनेंगे. कोई नई स्कीम में पैसा लगाकर प्रॉपर्टी खरीद सकते हैं. चिटफंड में भी पैसा लगा सकते हैं. रियल एस्टेट में इन्वेस्ट करना आपके लिए अच्छा रहेगा. दोस्तों के साथ किसी खूबसूरत जगह पर शेयर करने का आनंद लेंगे. घरवालों के साथ किसी तीर्थ स्थान पर भी जा सकते हैं. ट्रैवलिंग में समय गुजरेगा. सेहत को दुरुस्त बनाए रखने के लिए योग और ध्यान करेंगे. परिवार के अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे. लव लाइफ के लिए समय चल रहा है. अपने लवर से किसी खास बात को लेकर जिद पकड़ सकते हैं. शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन खूबसूरत रहेगा. नौकरी में स्थिति मजबूत रहेगी. बिजनेस में सफलता के योग बनेंगे. विद्यार्थी वर्ग को पढ़ाई में चुनौती मिलेंगी.
सिंह राशि (Leo)-
सिंह राशि के लोगों के लिए यह सप्ताह अच्छा रहेगा. मानसिक तनाव से मुक्ति मिलेगी दान धर्म पुण्य के कामों में ध्यान लगाएंगे, आध्यात्मिकता बढ़ेगी. ससुराल के लोगों से प्यार बढ़ेगा और उनसे मिलने जुलने जाएंगे. इन्वेस्टमेंट करने के लिए यह समय अच्छा नहीं है, लेकिन किसी पुरानी इन्वेस्टमेंट से अच्छा रिटर्न इस समय में मिल सकता है. काम को लेकर बहुत ज्यादा पॉजिटिव रहेंगे और बहुत ज्यादा एफर्ट लगाएंगे. ट्रैवलिंग पर जाने के योग बनेंगे. ओवर कॉन्फिडेंट होने से बचना जरूरी होगा.
कन्या राशि (Virgo)-
कन्या राशि के जातकों को इस सप्ताह पार्टनरशिप के बिजनेस में अच्छे बेनिफिट देखने को मिलेंगे. बिजनेस की ग्रोथ अच्छी होगी, जिससे आपको खुशी मिलेगी. जीवन साथी से भी आप की नजदीकियां बढ़ने लगेंगी और आपके बीच की ट्यूनिंग इंप्रूव होगी. संतान के संबंध में कोई शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है. आप काफी लॉजिकल बातें करेंगे और काफी प्रैक्टिकल बर्ताव करेंगे, खर्चों में तेजी रहेगी. खुद की खुशियों और भौतिक सोच को ध्यान में रखकर अच्छे खर्चे करेंगे. विद्यार्थी वर्ग को पढ़ाई में मेहनत का लाभ मिलेगा. लव लाइफ के लिए टाइम स्पेशल मोमेंट वाला होगा.
तुला राशि (Libra)-
साप्ताहिक राशिफल के अनुसार तुला राशि के लोगों को इस सप्ताह सेहत को लेकर थोड़ा सा सतर्क रहना होगा. पेट से जुड़ी कोई समस्या परेशान कर सकती है. खाने पीने का अच्छे से ध्यान रखें और बासी और ज्यादा मसाला वाला भोजन ना खाएं. नौकरी में आप की स्थिति मजबूत होगी. आपकी मेहनत और आपका अनुभव लोगों की नजर में आपको प्रशंसा प्रदान करेगा. विदेश जाने के योग बन सकते हैं, इसलिए वीजा अप्लाई करने के बारे में ध्यान दें. किसी घरेलू प्रॉपर्टी से संबंधित विचार में वर्ष भर में हो सकते हैं, फिजूल की बातें किसी से ना करें.
वृश्चिक राशि (Scorpio)-
वृश्चिक राशि के जातकों को इस सप्ताह की शुरुआत में बेहद अच्छे नतीजे मिलेंगे. लव लाइफ में यदि आप सीनसियर हैं, तो आपके लवर से आपको प्यार मिलेगा. उनकी तरफ से बहुत अच्छी-अच्छी बातें सुनने को मिलेंगी. आपका उनसे प्यार बढ़ेगा. शादीशुदा लोगों को अपनी संतान की प्रगति देखने को मिलेगी और इससे उनकी खुशी कई गुना बढ़ जाएगी. विद्यार्थी वर्ग को पढ़ाई में अच्छे नतीजे मिलेंगे. आपकी इन्कम भी बढ़ेगी, जिससे आपका कॉन्फिडेंस भी बढ़ेगा. मन में हर्ष की भावना रहेगी. एक से ज्यादा सोर्स ऑफ इन्कम आपको धन प्रदान करेगा. सेहत में सुधार होगा. मानसिक रूप से भी प्रबल होंगे और अच्छे डिसीजन ले पाएंगे.
धनु राशि (Sagittarius)-
इस सप्ताह घर परिवार में सुख शांति का माहौल रहेगा. परिवार के लोगों का सहयोग और साथ आपकी ताकत बनेगा और आपको नौकरी या बिजनेस जो भी आप करते हो, उसमें उनका सपोर्ट बहुत ज्यादा प्राप्त होगा और आपको अच्छी सफलता हाथ लगेगी. विद्यार्थी वर्ग के लिए समय उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा. भले ही परिवार का माहौल अच्छा हो, लेकिन आप कहीं ना कहीं किसी उधेड़बुन में लगे रहेंगे और पढ़ाई से विमुख हो सकते हैं. इन्कम अच्छी होने से आपका कॉन्फिडेंस बना रहेगा. कुछ काम जो पैसों की कमी से रुके हुए थे, वह पूरे हो सकते हैं. सेहत में सुधार होगा और आप अपने करियर को लेकर कोई बड़ा डिसीजन ले सकते हैं.
मकर राशि (Capricorn)-
मकर राशि के लोगों को सप्ताह की शुरुआत में किसी मंदिर या धार्मिक स्थान पर घूमने जाने के योग बनेंगे. मन में आध्यात्मिक विचारधारा पर किसी ऐसे समूह या संगठन से जुड़ सकते हैं, जो धार्मिक कामों में संलग्न हो. सेहत में सुधार होगा. आपने सेहत के लिए प्रयत्नशील रहेंगे और अनुशासित होकर काम करेंगे. खर्चों में कमी आएगी. इन्कम इस सप्ताह बढ़ेगी. आपके पड़ोसियों से रिश्ते मजबूत होंगे. कोई बढ़िया और पुराना दोस्त आपको याद आएगा और उनके साथ मिलकर आप पुरानी यादों में खो जाएंगे. परिवार के किसी बुजुर्ग की सेहत बिगड़ सकती है. इस सप्ताह बिना सोचे समझे इन्वेस्टमेंट करने से बचें.
कुंभ राशि (Aquarius)-
इस सप्ताह कुंभ राशि के लोग किसी धार्मिक आयोजन में शामिल हो सकते हैं. पूजा पाठ या कोई शुभ काम आपके सामने होगा ओवरसीज बिजनेस से अच्छे प्रॉफिट के योग बनेंगे. बिजनेस की स्पीड बढ़ेगी. गवर्नमेंट से जुड़ कर भी काम कर सकते हैं. नौकरी पेशा लोगों को अपने काम में अच्छी मेहनत करने से बड़े फल मिलेंगे. कोई बड़े पद की प्राप्ति हो सकती है. घर परिवार के लोग सहानुभूति पूर्ण और मिलनसार रहेंगे. लव लाइफ और मैरिड लाइफ दोनों में आपको खुशी हासिल होगी. सेहत में उतार-चढ़ाव रहेंगे.
मीन राशि (Pisces)-
सप्ताह की शुरुआत में मीन राशि के जातकों को पहले से चले आ रहे मानसिक तनाव से मुक्ति मिलेगी बिजनेस में उन्नति आपकी खुशी को बढ़ा देगी. ब्लड प्रेशर की शिकायत में कमी आएगी. शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन बहुत ही खुशनुमा तरीके से आगे बढ़ेगा. संतान प्राप्ति के संबंध में कोई सुखद समाचार मिल सकता है. पारिवारिक माहौल शांतिपूर्ण रहेगा. नौकरी में आप की स्थिति अच्छी रहेगी, लेकिन ओवरकॉन्फिडेंट होकर काम करना नुकसानदायक रहेगा. सेहत में हल्का फुल्का उतार-चढ़ाव रहेगा. लव लाइफ के लिए यह सप्ताह अच्छा है. विद्यार्थी वर्ग को पढ़ाई के अच्छे नतीजे मिल पाएंगे.