Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
80 घंटे तक सीएम रहे फडणवीस, तस्वीरों में जानें कम समय तक मुख्यमंत्री रहने वाले नेताओं के नाम
ओम प्रकाश चौटाला: हरिणया में सिर्फ 6 दिन सरकार चलाई. 12 जुलाई 1990 से 17 जुलाई 1990 तक मुख्यमंत्री रहे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद महाराष्ट्र का सारा सियासी समीकरण बदल गया. फैसले के पहले जोड़तोड़ का गणित बैठाया जा रहा था लेकिन दोपहर तक बात इस्तीफे पर आ गई. 80 घंटे के भीतर ही देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार को इस्तीफा देना पड़ा. इसी के साथ देवेंद्र फडणवीस सबसे समय तक सीएम रहने वाले नेताओं की लिस्ट में शामिल हो गए. इस लिस्ट में फडणवीस दूसरे नंबर के नेता हैं. तस्वीरों में देखिए सबसे कम समय तक सीएम रहने वाले नेताओं की लिस्ट...
बीएस येदियुरप्पा: साल 2007 में भी येदियुरप्पा सीएम बने लेकिन सिर्प आठ दिन तक ही सत्ता सुख भोग पाए. 12 नवंबर 2007 से लेकर 19 नवंबर 2007 तक कर्नाटक के 'कप्तान' रहे.
जगदम्बिका पाल: उत्तर प्रदेश में 44 घंटे के मुख्यमंत्री रहे. 21 फरवरी 1998 से लेकर 23 फरवरी 1998 तक मुख्यमंत्री रहे.
नीतीश कुमार: नीतीश कुमार भी उन नेताओं में हैं जिन्होंने कम दिनों की सरकार का नेतृत्व किया. साल 2000 में 3 मार्च से लेकर 10 मार्च तक नीतीश कुमार आठ दिनों तक सीएम रहे.
एससी मारक: सुदूर उत्तर भारत में कम दिनों की सरकार का खेल चला. मेघालय में एससी मारक 12 दिनों तक मुख्यमंत्री रहे. उनका कार्यकाल 27 फरवरी 1998 से लेकर 10 मार्च 1998 तक रहा.
देवेंद्र फडणवीस: महाराष्ट्र के हालिया घटनाक्रम में 80 घंटे बाद इस्तीफा देना पड़ा. 23 नवंबर से 26 नवंबर 2019 कुर्सी संभाली.
बीएस येदियुरप्पा: कर्नाटक में 55 घंटे के बाद इस्तीफा देना पड़ा. 17 मई 2018 से 19 मई 2018 तक कुर्सी पर रहे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -