शाकाहारी डाइट मसाला दूध रेसिपी: सर्दी में देगा गजब की ताकत
Masala Milk Recipe: सर्दी का मौसम शुरू हो चुका है, जिसमें गर्म-गर्म दूध आपको हेल्दी रखता है. ऐसे में हम आपको मसाला दूध बनाने की रेसिपी बता रहे हैं.
Continues below advertisement
35 Mins
Total time
25 Mins
Cook Time
10 Mins
Prep Time
4 People
Serves
Easy Difficulty
Veg
Diet
Continues below advertisement
सामग्री
- 1 Pinch केसर
- .25 Teaspoon जायफल पाउडर
- .75 Teaspoon हरी इलायची पाउडर
- 4 Cup दूध
- .5 Cup दानेदार चीनी
- 12 Piece फूला और छिला हुआ पिस्ता
- 12 Piece फूला और छिला हुआ बादाम
- 2 Tablespoon मलाई
- 2 Tablespoon गुलाब जल
- सजावट के लिए गुलाब की सूखी पंखुड़ियां
- 3 Piece सजावट के लिए उबले हुए बारीक कटे पिस्ते
Continues below advertisement
बनाने की विधि
Step 1
सबसे पहले एक सॉस पैन में दूध को उबाल लें. जब दूध उबल जाए तो आंच धीमी कर दें और दूध को गाढ़ा होने दें.
Step 2
जब दूध गाढ़ा हो जाए तो उसमें चीनी डाल दें और उसके घुलने तक अच्छी तरह पकाएं.
Step 3
अब इस दूध में केसर डाल लें और उसका रंग दूध में आने दें.
Step 4
इसके बाद दूध में जायफल पाउडर और हरी इलायची पाउडर मिला लें.
Step 5
अब हम दूध के लिए ड्राई फ्रूट्स का मिश्रण तैयार करते हैं.
Step 6
इसके लिए ओखली में पिस्ता और बादाम डालकर उसे मोटा-मोटा कूट लें.
Step 7
बादाम और पिस्ते के इस मिश्रण को दूध में डालकर अच्छी तरह मिला लें.
Step 8
इसके बाद दूध में मलाई और गुलाब जल डालकर अच्छी तरह मिलाना होगा.
Step 9
अब पैन को आंच से उतारकर दूध अलग-अलग गिलास में डालें.
Step 10
इसे गुलाब की सूखी पंखुड़ियों और बारीक कटे पिस्ता से गार्निश करके सर्व करें.