Chhath Puja 2021 Geet : घर की छत, बालकनी, घाट या फिर सोसायटी का कैंपस हो, हर तरफ छठ पर्व को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रहीं हैं. बड़े आयोजनों में सजावट से लेकर, गाने की व्यवस्था व संगीत कार्यक्रम इन सब पर भी काफी जोर दिया जा रहा है. दरअसल छठ में लोकगीत का काफी महत्व है. डूबते सूर्य या उगते सूर्य को अर्घ्य देने से पहले के इंतजार के दौरान घाटों पर व व्रती के साथ आए परिवार वाले इन्हीं गीतों को गाते रहते हैं. छठ से जुड़े कुछ ऐसे गीत हैं, जो काफी लोकप्रिय हैं और हर साल ये गीत बजते रहते हैं. हम आपके लिए लाएं हैं ऐसे ही कुछ गीतों की सूची.


1. पहिले पहिल हम कइनी, छटी मईया व्रत तोहार – शारदा सिन्हा का यह गीत छठ के लिए सबसे लोकप्रिय गीतों में से एक है. यह गीत आपको प्राय हर घाट पर सुनने को मिल जाएगा. यही नहीं यह गाना हर बार यूट्यूब पर छठ के मौके पर ट्रेंडिंग सॉन्ग में आ जाता है. शारदा सिन्हा ने अपनी मधुर आवाज में इस गीत के जरिए छठ के महत्व को बताया है. यहां क्लिक करके सुनें ये गीत


2. उग हे सूरज देव – फेमस सिंगर अनुराधा पौडवाल ने इस गाने को आवाज दी है. इसमें छठी मैया का गुणगाण किया गया है. इस गीत को भी हर छठ पूजा पर काफी पसंद किया जाता है. इस गीत को सनें


3. जल्दी उग आज आदित गोसाईं – इस गीत कको मशहूर भोजपुरी सिंगर पवन सिंह द्वारा गाया गया है. पवन सिंह का यह गाना भी छठ के पावन मौके पर खूब बजता है. इस गाने को लिखा है मनोज मतलबी ने. इस गीत को सुनें


4. छपरा छठ मनाएंगे – मशहूर भोजपुर सिंगर खेसारी लाल यादव का छठ को लेकर बनाया गया ये गाना पिछले तीन साल में काफी फेमस हुआ है. इसे आधुनिक तरीके से बनाया गया है, गीत में छठ मनाने के बारे में बताया गया है. इस गीत को सुनें


5. पेन्हीं ना बलम जी पियरिया – इस भोजपुरी गाने को भी छठ पर काफी पसंद किया जाता है. इस गाने को काजल राघवानी ने गाया है, जबकि म्यूजिक दीपक ठाकुर का है. इस गीत को सुनें


6. छठ करे आई – रितेश पांडे और अंतरा सिंह के म़ॉडर्न भोजपुरी गाने लोगों को खूब पसंद आते हैं. उनका छठ पर यह गाना भी खूब गुनगुनाया जाता है. यह गाना भी छठ पर ट्रेंड करता है. इस गीत को सुनें


7. आ गईली छठी मईया – छठ पर गाया रितेश पांडे का एक और गाना काफी हिट है. इसे भी हर बार छठ पर खूब पसंद किया जाता है. यह गाना 2019 में रिलीज किया गया था. इस गीत को सुनें


8. घरे घरे होता माई के बरतिया – प्रचलित भोजपुरी छठ गीतों में इसका भी नंबर आता है. आम्रपाली दुबे की आवाज में गाया ये गाना घरों व घाटों पर खूब बजता है. इस गीत को सुनें


9. छठी मईया सुन ली पुकार – छठ को लेकर बने इस गीत को अंजली भारद्वाज ने गाया है और इसे लिखा है विनय निखिल ने. इस गाने की भी लोकप्रियता बहुत है. इस गीत को सुनें


10. कांच ही बांस के बहंगिया - अनुराधा पौडवाल के स्वर में आया यह गाना भी हर छठ पर बजने वाले गानों में से एक है. इसे महिलाएं भी खूब गुनगुनाती हैं. इस गीत को सुनें


ये भी पढ़ें


Chhath Puja 2021: छठ पूजा कब है? जानें नहाय, खरना की तारीख और पूजा की सामग्री


Know Your Sign: इन राशि वालों पर होगी गुरु की कृपा, आने वाले 14 दिन होंगे इन लोगों के लिए खूब फलदायी