Happy Anant Chaturdashi 2022 Wishes: अनंत चतुर्दशी का त्योहार 9 सितंबर 2022 को है. हिंदू धर्म में भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि यानी कि अनंत चतुर्दशी का पर्व धूमधाम से मनाया जाता है. इस दिन भगवान विष्णु के अनंत रूपों की पूजा के साथ गणेश विसर्जन होता है. गजानन गणेश चतुर्थी पर अपने साथ अपार खुशियां लेकर आते हैं. 10 दिन तक धूमधाम से गणेश उत्सव मनाया जाता है और फिर अनंत चतुर्दशी पर बप्पा भक्तों की दुख, परेशानियों को अपने साथ ले जाते हैं. इस दिन शुभ मुहूर्त में गणपति जी का विसर्जन करते हैं. अनंत चतुर्दशी के इस खास मौके पर आप भी अपने रिश्तेदारों, दोस्तों को इन शुभकामनाएं संदेश के जरिए बधाई दे सकते हैं.


पग में फूल खिले, हर खुशी आपको मिले
कभी न हो दुखों का सामना
यही है मेरी अनंत चतुर्दशी की शुभकामना


अनंत चतुर्दशी के पावन पर्व पर
विघ्नहर्ता को आओ सब करें नमन
हर कोई हो स्नेह से बंधा
मन की भक्ति कर दें अर्पण


कर दो हमारे जीवन से दु:ख दर्दो का नाश
चिंतामण कर दो कृपा पुर्ण कर दो सब काज


बाप्पा जब भी आते, खुशिया साथ लाते
जब भी वापिस जाते हैं, हमारे गम साथ ले जाते


आपकी तरक्की की हर जगह बात हो
जब भी कोई मुश्किल आए
गणेश जी हमेशा आप के साथ हो


सुख लेकर आए थे देवा
दुख हर के जाना
बस यही कामना है, अगले बरस जल्दी आना


संदेश देकर अगले बरस का
बाप्पा बस यही कामना करते हैं
लाए थे जिस खुशी से आपको
उसी खुशी से विसर्जन करते हैं


गणेश जी का रूप निराला है
चेहरा भी कितना भोला भाला है
जिसे भी आती है कोई मुसीबत
उसे इन्हीं ने तो संभाला है



Ganesh visarjan 2022: गणेश विसर्जन कल, इस मुहूर्त में करें बप्पा को विदा, जानें विसर्जन की संपूर्ण विधि और मंत्र


Anant Chaturdashi 2022: अनंत चतुर्दशी पर इस तरह हाथ पर बांधे 14 गांठ वाला सूत्र, सदा दूर रहेंगी बुरी शक्तियां


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.