IN PICS: छठ घाटों पर दिखा भक्तिमय माहौल, CM नीतीश और गंभीर ने डूबते सूरज को दिया अर्घ्य
पश्चिम बंगाल में भी अनेक जगहों पर छठ का त्योहार मनाया जा रहा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबता दें कि बिहार, यूपी सहित देश के अनेक हिस्सों में आस्था का महापर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. ये तस्वीर गोवा की है.
झारखंड में भी धूमधाम से छठ मनाया जा रहा है. दिल्ली में विभिन्न घाटों पर छठ का आयोजन किया गया है.
पूर्व क्रिकेटर और दिल्ली से बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने भी दिल्ली में छठ घाट पर पहुंचकर डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी भी थे. पटना के अनेक छठ घाटों पर तैयारियों का जायजा लिया गया.
गौतम गंभीर ने इस दौरान सभी को छठ की बधाई दी और कहा कि उन्हें छठ पूजा में शामिल होकर काफी खुशी हो रही है.
बिहार के मुख्मयंत्री नीतीश कुमार ने अर्घ्य देने से पहले छठ घाटों का दौरा भी किया.
छठ पूजा में आज तीसरे दिन डूबते सूरज को अर्घ्य दिया गया. पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अर्घ्य दिया तो दिल्ली में छठ घाट पर क्रिकेटर और सांसद गौतम गंभीर ने डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया. यहां देखें छठ पूजा कि अलग-अलग जगहों से तस्वीरें.
बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पिछले कई दिनों से छठ को लेकर लगातार बैठकें करते दिखें हैं. उन्होंने छठ की तैयारियों में कोई कमी न रह जाए इसके लिए सभी अधिकारियों को निर्देश दिए थे.
सीएम नीतीश कुमार ने गंगा में बोट से व्रतियों को महापर्व मनाते देखा. इस दौरान नीतीश कुमार ने लोगों का अभिवादन भी किया.
बता दें कि छठ पर्व को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देशवासियों को बधाई दी है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -