IN PICS: भक्तिमय माहौल में संपन्न हुआ छठ का त्योहार, सीएम नीतीश ने पटना में दिया अर्घ्य
सीएम नीतीश कुमार ने शनिवार की शाम में भी अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया था. वह छठ घाटों के दौरे पर भी निकले थे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appछठ पूजा 2019 का आज सुबह में उगते सूर्य को अर्घ्य देने के बाद अंत हो गया. इसके बाद व्रतियों ने अपना व्रत खोला. सुबह में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने छठ घाट पर अर्घ्य दिया.
बिहार-यूपी सहित देश के अनेक हिस्सों में मनाए जाने वाले इस त्योहार में लोग बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हैं.
छठ पूजा में नियमों का बेहद अच्छे से ध्यान रखा जाता है. नहाए-खाए से शुरू होने वाले इस पर्व के अगले दिन खरना और फिर शाम का अर्घ्य और सुबह का अर्घ्य होता है.
ये तस्वीर पटना के एक घाट की है. तस्वीर में लड़की अर्घ्य देते हुए दिख रही है.
इससे पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को लोगों को छठ पूजा की शुभकामनाएं दी थी.
बता दें कि चार दिनों तक चलने वाले छठ पर्व में सुबह में उगते सूर्य को अर्घ्य देने का इस त्योहार का अंत हो जाता है. इसके बाद सभी को प्रसाद दिया जाता है.
बोट से नीतीश कुमार पटना में गंगा किनारे बने अनेक घाटों पर पहुंचे थे. इस दौरान वो अधिकारियों से पूरी जानकारी ले रहे थे.
ये तस्वीर उत्तर प्रदेश के गोरखपुर की है. यहां लोगों ने धूमधाम से छठ मनाया.
शनिवार को शाम के अर्घ्य के दिन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, बीजेपी सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर भी दिल्ली में छठ घाट पर पहुंचे थे और उन्होंने सूर्य को अर्घ्य दिया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -