छठ पर्व का तीसरा दिन आज, डूबते सूर्य को दिया जाएगा अर्घ्य, राष्ट्रपति समेत कई अन्य ने दी बधाई
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और पार्टी के कई अन्य वरिष्ठ नेताओं ने शनिवार को लोगों को छठ की शुभकामनाएं दीं. सोनिया गांधी ने एक बयान जारी कर लोक आस्था और प्रकृति आराधना के महापर्व छठ पूजा पर शुभकामनाएं दीं और सभी व्रतियों के प्रति विशेष श्रद्धा व्यक्त करते हुए कामना की कि भगवान सूर्य और छठी मैया सबको सुख, शांति, स्वास्थ्य, संपत्ति और संवर्धन प्रदान करेंगे. वहीं राहुल गांधी ने फेसबुक पोस्ट में कहा, 'लोक आस्था और प्रकृति पूजा का महापर्व छठ की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं. भगवान सूर्य अपनी ऊर्जा से आप के समस्त परिवार को नयी खुशियां प्रदान करें. यह पर्व हमें प्रकृति और नदियों को प्रदूषण मुक्त बनाने की भी प्रेरणा देता है. प्रियंका ने ट्वीट किया, “सोना सटकुनिया हो दीनानाथ”... प्रकृति और लोक रंग में आस्था के प्रतीक पर्व छठ की आप सबको ढेरों शुभकामनाएं. छठ पर्व हम सभी को ठेकुआ की मिठास समाज में फैलाने और प्रकृति को बचाने की प्रेरणा दे। जय छठी मैया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appराष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देशवासियों को छठ पूजा की बधाई दी है.कोविंद ने कहा, ‘‘छठ पूजा के शुभ अवसर पर, मैं भारत और विदेश में रह रहे देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं. आइए, इस छठ पूजा के अवसर पर भगवान सूर्य, नदियों और धरती मां के प्रति हम अपनी आस्था प्रकट करें. मेरी कामना है कि यह पर्व हम सभी के जीवन में खुशहाली लाए तथा हमें प्रकृति का सम्मान करने के लिए प्रेरित करे.”
छठ के महापर्व से पहले बाजार में जबरदस्त रौनक देखने को मिली. लोगों ने त्योहार मनाने के लिए जमकर खरीददारी की.
आज के दिन व्रती शाम के जल में खड़े होकर सूर्य की उपासना करते हैं. उपासना के दौरान उनके हाथों में सूप होता है. इस सूप में कई फल और ठेंकुआं का प्रसाद होता है. आज व्रती ढलते सूर्य को अर्ध्य देंगे. अर्ध्य देने के बाद जल से बाहर आकर व्रती धूप-दीप जलाकर सूर्य की पूजा करते हैं. व्रत करने वाले लोग दिन भर कुछ नहीं खाते हैं.
गुरुवार से शुरू हुए छठ पूजा में आज तीसरे दिन डूबते सूरज को अर्घ्य दिया जाएगा. यह त्योहार को पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली में बड़े धूम-धाम से मनाया जाता है. हर साल, त्योहार सूर्य की स्थापना के साथ शुरू होता है और उगते सूरज के साथ समाप्त होता है. इस वर्ष, छठ पूजा 3 नवंबर की शाम से 4 नवंबर की सुबह तक मनाया जाएगा.
छठ का त्योहार गुरुवार को नहाय-खाय से शुरू हुआ था और फिर शुक्रवार को खरना हुआ. इस दिन खीर बनाकर सबको खिलाया जाता है. खरना का प्रसाद ग्रहण करना काफी शुभ माना जाता है.
इसके बाद कल सुबह का अर्घ्य के साथ ही पूजा का समापन हो जाता है. व्रती चीनी का शरबत पीकर व्रत तोड़ते हैं. पूजा के समापन के बाद व्रती अन्न या नमक ग्रहण करते हैं. इस दिन ठेकुंआ का प्रसाद लोगों के बीच बांटा जाता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -