Sonu Sood ने हमारे साथ किये exclusive interview में new generation के towards अपनी thinking और experience को शेयर किया उन्होंने कहा कि आज की young generation बेहद aware है . यह पीढ़ी न केवल चीजों को advance तरीके से देखती है बल्कि उनकी गहराई को भी समझती है। Sonu Sood ने ये भी बतया कि आज के generation न केवल well inform हैं, बल्कि उन्हें यह भी पता है कि अपने ideas को कैसे बताये ,Interview के दौरान उन्होंने बताया कि अपनी फिल्म 'Fateh' की तैयारी के समय उन्होंने अपने बेटे और उसके दोस्तों से बातचीत की.